< Back
छत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले- 1 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत, जल्द पहुंचेगी बिजली
छत्तीसगढ़

पहला नक्सलमुक्त गांव बना बड़ेसट्टी: डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले- 1 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत, जल्द पहुंचेगी बिजली

Deeksha Mehra
|
19 May 2025 1:37 PM IST

First Naxal-Free Village Badesaty : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बडेसेट्टी ग्राम पंचायत राज्य का पहला ऐसा गांव बन गया है जिसे अब पूरी तरह से नक्सलमुक्त घोषित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि, नक्सल मुक्त पंचायत बडेसेट्टी को एक करोड़ दस लाख रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही जल्द ही गांव में बिजली और मोबाइल टावर्स की व्यवस्था भी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, एक योजना है जिसमें पंचायतें नक्सलियों को सरेंडर करवाकर मुख्यधारा में लाती हैं, और दावा करती हैं कि पंचायत नक्सल मुक्त हो गई है, 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं, बसें दी जाती हैं, बिजली की व्यवस्था की जाती है। सुकमा जिले की बड़ेसट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों को मुख्यधारा में लाया गया। हमने 1.1 करोड़ के काम को मंजूरी दी है, मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसा करने वाली यह पहली पंचायत बन गई है।

33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दरअसल, सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता तब मिली जब कुल 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से 22 नक्सलियों ने एसपी किरण चौहाण के समक्ष सरेंडर किया। सरेंडर करने वालों में एक ऐसा नक्सली भी शामिल था जिस पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

गृह मंत्रालय की योजना है कि नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत सुकमा जिले के 40 ग्राम पंचायतों को नक्सलमुक्त घोषित किया जाए। इन इलाकों को नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है, जहां सरकार की योजनाएं पहुंचाना अब तक एक बड़ी चुनौती थी। अब सरकार नक्सलियों का खात्मा कर वहां विकास की रफ्तार तेज करने में जुटी है।

सुकमा एसपी किरण चौहाण ने जानकारी दी कि जिले में जो भी पंचायत नक्सल मुक्त होगी, उसके विकास के लिए सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये का विशेष फंड दिया जाएगा। बडेसेट्टी पहला ऐसा पंचायत है जो इस मानदंड पर खरा उतरा है।


Similar Posts