< Back
देश
शाहदरा में ई-रिक्शा चार्ज करते वक्त लगी आग, 2 बच्चे समेत 6 लोगों की हालात गंभीर
देश

Delhi News: शाहदरा में ई-रिक्शा चार्ज करते वक्त लगी आग, 2 बच्चे समेत 6 लोगों की हालात गंभीर

Deeksha Mehra
|
19 May 2025 10:25 AM IST

नई दिल्ली। शाहदरा इलाके में मकान के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान उसमें आग लग गई। आग लगने के चलते पूरे घर में धुआं भर गया। घटना के दौरान बगल के कमरे में सो रहा परिवार इसकी चपेट में आ गया। इसके चलते 2 बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि 30 वर्षीय सनी आग में 5-10% झुलस गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। सभी लोगों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच कर रही है।

इसके अलावा रविवार देर रात दक्षिण दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में स्थित कई दुकानों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फायर ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि सरोजिनी नगर में कई साड़ी की दुकानों में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को मिली थी। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगी

मध्य दिल्ली में एक इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल पर स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार को आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना से छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 11.08 बजे ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार रोड पर आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा कि दमकल की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दोपहर 12:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच जारी है।

Similar Posts