< Back
छत्तीसगढ़

रायपुर में महिला BEO से मारपीट

छत्तीसगढ़

Raipur Video Viral: रायपुर में महिला BEO से मारपीट, प्रधान पाठक गिरफ्तार, मारपीट का वीडियो वायरल

Deeksha Mehra
|
3 Dec 2024 3:08 PM IST

Raipur Female BEO Beaten Up : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला BEO से प्रधान पाठक ने मारपीट की है। प्रधान पाठक ने महिला के मुंह फाइल फेंककर मारी और इतना ही नहीं महिला का गला भी दबाया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला अभनपुर विकासखंड का बताया जा रहा है। अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) धनेश्वरी साहू से प्रधान पाठक राजन बघेल खिलाफ अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजन बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, सोमवार सुबह 11.30 बजे ग्राम परसदा पूर्व माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल पहुंचा। वह अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग के लिए आया था। बाबू यादुराम साहू ने कार्रवाई के लिए बीईओ के सामने पेश किया। राजन बघेल को सीआर में ‘ख’ दे दिया गया था। इसे सुधार कर ‘क’ करने के लिए बीईओ पर दबाव बनाया जा रहा था।

ऐसा करने से मना करने पर उसने फाइल बीईओ के चेहरे में मार दी। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने महिला बीईओ का गला दबा दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे पकड़ा। बीईओ के गले में चोट आई है।



Similar Posts