< Back
Lead Story
हरदोई हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख रुपए का मुआवजा

हरदोई हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख रुपए का मुआवजा

Lead Story

हरदोई सड़क हादसा: हरदोई हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख रुपए का मुआवजा, PM मोदी ने किया ऐलान

Deeksha Mehra
|
6 Nov 2024 6:09 PM IST

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश। हरदोई में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुःख जताते हुए मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस हादसे में दस लोगों की मौत हुई थी ।

पीएम ने मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के X प्लेटफॉर्म पर हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।


हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में रोशनपुर के पास डीसीएम और ऑटो की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में दस लोगों की मौत और सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। मृतकों में तीन बच्चे, एक पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं। हालांकि, पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन ने फिलहाल पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। हादसे में घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

हरदोई में हुआ हादसा इतना भीषण था कि, ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जहां यह हादसा हुआ उस मार्ग पर खून फैला हुआ था। स्थानीय लोग पहले मदद के लिए आगे आए। उसके बाद पुलिस - प्रशासन एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचा। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।


Similar Posts