< Back
मध्यप्रदेश
SDO देवदत्त शर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल बनाने के एवज में ठेकेदार से मांगे थे 40 हजार
मध्यप्रदेश

श्योपुर में EOW का एक्शन: SDO देवदत्त शर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल बनाने के एवज में ठेकेदार से मांगे थे 40 हजार

Deeksha Mehra
|
10 March 2025 1:43 PM IST

Sheopur EOW Action : श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ग्वालियर ईओडब्ल्यू (Gwalior EOW) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के एसडीओ देवदत्त शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ देवदत्त शर्मा ने बिल बनाने के एवज में ठेकेदार से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार, EOW ने PWD एसडीओ देवदत्त शर्मा के घर पर छापेमार कार्रवाई की। देवदत्त शर्मा विजयपुर क्षेत्र में तैनात हैं। शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ग्वालियर EOW के अधिकारी के मुताबिक, देवेंद्र धाकड़ और राजपाल धाकड़ द्वारा पुलिस अधीक्षक EOW ग्वालियर को पत्र द्वारा शिकायती आवेदन मिली थी। शिकायत में लिखा था कि, विजयपुर PWD में SDO पद पर पदस्थ देवदत्त शर्मा और सब इंजिनियर शैलेन्द्र पचौरी, देवेंद्र धाकड़ और राजपाल धाकड़ द्वारा PWD कार्यालय में जो काम किया गया है। उसके भुगतान के एवज में चालीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।

ग्वालियर EOW के अधिकारियों द्वारा पहले शिकायत की पुष्टि कराई गई। पुष्टि होने के बाद आज टीम ने PWD में SDO पद पर पदस्थ देवदत्त शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजयपुर PWD में SDO देवदत्त शर्मा 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। फिलहाल आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Similar Posts