< Back
मनोरंजन
कपिल शर्मा की जगह टीवी पर आये जाकिर खान का नहीं चला जादू, जानिए इसकी पांच बड़ी वजहें...
Delhi
मनोरंजन

Zakir khan: कपिल शर्मा की जगह टीवी पर आये जाकिर खान का नहीं चला जादू, जानिए इसकी पांच बड़ी वजहें...

Swadesh Writer
|
23 Aug 2024 7:28 PM IST

जाकिर खान ने अभी हाल ही में सोनी टीवी पर अपना एक शो लॉन्च किया जिसका नाम है 'आपका अपना जाकिर'। इस शो का जादू फिलहाल लोगों पर नहीं चला जानिए क्या है इसके पीछे की पांच बड़ी वजह।

जाकिर खान के शो से लोगों को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन एपिसोड रिलीज होने के बाद से लोगों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। शो के साथ- साथ लोगों को चैनल से भी बहुत उम्मीद थी। लेकिन टीआरपी देख कर ऐसा लग रहा कि लोग बिल्कुल भी खुश नहीं है। लोगों ने कपिल शर्मा को जितना प्यार दिया उसके मुकाबले जाकिर खान के शो को प्यार नहीं मिल पा रहा है। जाकिर खान ने यूट्यूब और ओटीटी पर जितना लोगों को हंसाया उतना उनका प्रदर्शन टीवी पर नहीं दिख रहा है। शुरुआत में शो की टीआरपी मात्र 0.5 आई है। जानिए उनके फ्लॉफ़ शो होने की पांच बड़ी वजह।


सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लोगों को नहीं आये पसंद

‘आपका अपना जाकिर’ शो के एक एपिसोड में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को बुला लिया गया था जिनकी कॉमेडी जनता को बिलकुल भी नहीं पसंद आई। लोग कमेंट कर यही कह रहे थे कि उन्हें शो में बुलाने की ज़रूरत की थी। उनकी एक्टिंग लोगों को काफी अनकम्फर्टेबल लगी थी।

ऋत्विक धनजानी नहीं आ रहे लोगों को पसंद

एपिसोड के बीच बीच में बार ऋत्विक धनजानी का आना और डांस करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। लोग ये भी सवाल खड़ा कर रह है कि उन्हें शो में रखने की ही ज़रूरत क्यों पड़ गई। जब पहले से शो को होस्ट करने के लिए जाकिर खान है और बाकी कमी श्वेता तिवारी पूरा कर दे रही है तो उनके होने न होने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

टीवी स्क्रीन पर अनकम्फर्टेबल दिख रहे जाकिर

इस शो में जाकिर खान जिस तरह से दिखाई दे रहे है उसको लेकर लोग यही कह रहे है कि वो अनकम्फर्टेबल है। एक बार जाकिर खान ने भी कहा था कि कैमरा एंगल की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है जोकि उनके शो पर साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है। शो के बीच में जब उन्हें जनता से बात करना होता है तब वे इधर- उधर देखते हुए नजर आते है।

जबरदस्ती डाली जा रही कॉमेडी

जाकिर खान का जो पुराना अंदाज है वो अभी तक हमें टीवी पर देखने को नहीं मिला। शो देख कर यही लगता है कि जबरदस्ती की कॉमेडी डाली जा रही है। अगर लोगों को जाकिर का पुराना अंदाज देखने को मिल जाए तो शो की रेटिंग अपने आप सही हो जाएगी।

कोई नहीं एन्जॉय कर पा रहा शो

शो का फॉर्मेट फिलहाल इस तरह नहीं दिखाई दे रहा कि पूरी फैमेली बैठ कर इसे देख सके और एन्जॉय कर सके। फिलहाल तो न जाकिर खान और न उनके मेहमान इस शो को एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे है। लोगों का ऐसा भी मानना है कि उन्हें अपना फॉर्मेट चेंज करने की ज़रूरत है।

Similar Posts