< Back
मनोरंजन
लंदन में छुट्टियां मना रहे युजवेंद्र चहल और आरजे महवश, वायरल तस्वीरों के बीच डेटिंग की चर्चा तेज
मनोरंजन

Yuzvendra Chahal And RJ Mahvash: लंदन में छुट्टियां मना रहे युजवेंद्र चहल और आरजे महवश, वायरल तस्वीरों के बीच डेटिंग की चर्चा तेज

Tanisha Jain
|
14 July 2025 7:34 PM IST

वायरल तस्वीरों ने बढ़ाई चहल और आरजे महवश की डेटिंग की रूमर्स, फैंस ने जोड़े कनेक्शन

Yuzvendra Chahal And RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। इस बार वजह है आरजे महवश, जिन्हें सोशल मीडिया पर चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। हाल ही में दोनों ने लंदन से अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें सेम लोकेशन देख कर फैंस को शक हो गया कि ये दोनों साथ में वेकेशन पर है।


महवश ने कुछ दिन पहले स्टाइलिश अंदाज में लंदन से तस्वीरें पोस्ट की। उन्होंने मिनी स्कर्ट, शर्ट और हाफ स्वेटर पहना था। वहीं, चहल ने भी अगले दिन उसी जगह से अपनी फोटोज शेयर की। चहल ने कैप्शन लिखा - “इतनी दूर तक ट्रेवल करो कि तुम खुद से मिल जाओ।”

View this post on Instagram

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत कनेक्शन जोड़ते हुए कहा कि तस्वीरें एक-दूसरे ने खींची है और लोकेशन एक ही है। नेटिजन्स ने दोनों की पोस्ट पर जमकर कई तरह से रिएक्शन दिए। माना जा रहा है कि दोनों लंदन में साथ समय बिता रहे है।

युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी, लेकिन मार्च 2025 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद से ही आरजे महवश का नाम चहल के साथ जोड़ा जाने लगा।

View this post on Instagram

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

आईपीएल 2025 के दौरान भी आरजे महवश को कई बार चहल की टीम पंजाब किंग्स के मैच में देखा गया। तभी से दोनों की डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई थी।

हालांकि, अभी तक न तो युजवेंद्र चहल और न ही आरजे महवश ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। लेकिन दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट्स और एक जैसी लोकेशन वाली तस्वीरों ने फैंस के शक को और मजबूती दे दी है। फिलहाल दोनों की जोड़ी इंटरनेट पर छाई हुई है, और फैंस इस रूमर्ड कपल पर नजर बनाए हुए है।

Similar Posts