< Back
मनोरंजन
कौन हैं समय रैना? जो महीने में करते हैं करोड़ों की कमाई
मनोरंजन

Samay Raina: कौन हैं समय रैना? जो महीने में करते हैं करोड़ों की कमाई

Swadesh Writer
|
20 Nov 2024 6:36 PM IST

Samay Raina: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कॉमेडियन समय रैना इस समय हर तरफ़ छाए हुए हैं l

Samay Raina: इन दिनों पूरे सोशल मीडिया पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो ही छाया हुआ है l यह एक ऐसा शो है जहां जनता को हंसाने का काम किया जाता है l जैसे कपिल शर्मा शो करता है l लेकिन इस शो में बहुत ज्यादा गालियां और डबल मीनिंग बातें की जाती है जिस पर जनता हंसती है l जिस शो की बात हम कर रहे हैं वो समय रैना का ही शो है जो इनकी दिनों काफी विवादों में हैं l दरअसल एक शो के दौरान दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और डिप्रेशन का मजाक बनाया गया था जिसके बाद से ही फैंस लगातार समय रैना और उसके शो को ट्रोल किए जा रहे हैं खासकर दीपिका के फैंस l

समय रैना कौन हैं? क्या है उनकी नेट वर्थ

समय रैना की अगर बात करें तो इस समय वो इंडियाज गॉट लेटेंट को चलाते हैं l ये कश्मीरी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं l सोशल मीडिया की दुनिया में इन्होने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू किए थे लेकिन बाद में ये स्टैंडअप कॉमेडी करना शुरू कर दिए थे l जानकारी के लिए बता दे कि ये शतरंज के खेल में काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं l शुरुआती पढ़ाई इन्होंने हैदराबाद से किया है लेकिन बाद में मुंबई शिफ्ट हो गए l सोशल मीडिया की अगर बात करें इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं l जबकि पर 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं l एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो समय रैना महीने के 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं l

कैसा है इनका शो

इस शो को लगभग सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हर व्यक्ति ने देख ही लिया होगा l लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि इस शो में किसी भी तरह की कोई रोक टोक नहीं हैं l शो पर कॉमेडी करने वाले लोग भर भर कर गालियां देतें हैं l जिसे लोग काफी मजे से देखते हैं l

Similar Posts