< Back
मनोरंजन
कौन है अर्जुन कपूर के होने वाले जीजा? जानिए अंशुला कपूर की लव स्टोरी और मंगेतर का फिल्मी कनेक्शन
मनोरंजन

Rohan Thakkar: कौन है अर्जुन कपूर के होने वाले जीजा? जानिए अंशुला कपूर की लव स्टोरी और मंगेतर का फिल्मी कनेक्शन

Tanisha Jain
|
5 July 2025 4:04 PM IST

अंशुला कपूर ने न्यूयॉर्क में स्क्रिप्ट राइटर रोहन ठक्कर से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की लव स्टोरी और खूबसूरत तस्वीरें।

Who Is Rohan Thakkar: बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है। अंशुला ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिनमें रोहन उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिख रहे हैं। इस रोमांटिक प्रपोजल के साथ ही अंशुला ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया।

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?


अंशुला ने अपनी पोस्ट में बताया कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। एक रैंडम मंगलवार को रात 1:15 बजे दोनों की बातचीत शुरू हुई जो सुबह 6 बजे तक चली। पहली ही बातचीत में अंशुला को यह एहसास हो गया था कि ये रिश्ता खास है। तीन साल बाद, ठीक उसी समय पर, रोहन ने उन्हें न्यूयॉर्क में प्रपोज किया।

View this post on Instagram

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

अंशुला ने इस पल को जादुई बताया और लिखा कि उन्हें कभी परियों की कहानियों पर यकीन नहीं था, लेकिन रोहन ने जो प्यार दिया, वह उससे भी बेहतर है। एक ऐसा रिश्ता जो घर जैसा महसूस करता है।

कौन है रोहन ठक्कर?


रोहन ठक्कर एक स्क्रिप्ट राइटर है। उन्होंने पुणे की फ्लेम यूनिवर्सिटी से एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया और फिर अमेरिका जाकर न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से स्क्रीनप्ले राइटिंग में पढ़ाई की। इसके अलावा उन्होंने यूसीएलए से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग का कोर्स भी किया है।

पढ़ाई के बाद रोहन भारत लौटे और कॉपी राइटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे कामों से करियर की शुरुआत की। 2016 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘नोवेलिस्ट’ के लिए स्क्रीनप्ले लिखा। इसके बाद उन्होंने ‘नेवर टू लेट’ और ‘निंबस’ जैसी फिल्मों पर भी काम किया।

धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ाव


इस वक्त रोहन ठक्कर, करण जौहर की डिजिटल कंपनी धर्मैटिक एंटरटेनमेंट से बतौर फ्रीलांस राइटर जुड़े है। यानी अब वह भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अंशुला कपूर हाल ही में रियलिटी शो 'द ट्रेल्टर्स' का हिस्सा रही थी। इस शो में उन्होंने अपने स्मार्ट और स्ट्रॉन्ग गेम से लोगों का ध्यान खींचा।

अंशुला और रोहन की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस और बॉलीवुड सितारे इस प्यारे कपल को बधाइयां दे रहे है।

Similar Posts