< Back
मनोरंजन
लाफ्टर शेफ्स 2 के ग्रैंड फिनाले में आखिरकार किसने उठाई ट्रॉफी और किसे मिला रनरअप का खिताब?
मनोरंजन

Laughter Chefs 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स 2 के ग्रैंड फिनाले में आखिरकार किसने उठाई ट्रॉफी और किसे मिला रनरअप का खिताब?

Tanisha Jain
|
28 July 2025 3:05 PM IST

लाफ्टर शेफ्स 2 के विजेता बने करण कुंद्रा-एल्विश यादव, अली गोनी-रीम शेख रहे रनरअप

Laughter Chefs 2 Winner: कलर्स टीवी का पॉपुलर कुकिंग और कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ रविवार रात अपने शानदार ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया। इस सीजन की विजेता जोड़ी बनी करण कुंद्रा और एल्विश यादव। वहीं, अली गोनी और रीम शेख को रनरअप का खिताब मिला।


27 जुलाई को हुए इस ग्रैंड फिनाले में तीन जोड़ियां फाइनल राउंड तक पहुंची थी, अंकिता-विक्की, अली-रीम और एल्विश-करण। सभी से आखिरी बार खास डिश बनाने को कहा गया, जिसमें करण और एल्विश ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

शो में फिनाले को और खास बनाने के लिए सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी भी पहुंचे, जो अपने अपकमिंग शो ‘पति पत्नी और पंगा’ का प्रमोशन करने आए थे। दोनों ने मौके पर कुकिंग भी की और सेलेब्स को बूंदी के लड्डू खिलाए।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस बार फिनाले में एक खास टास्क भी रखा गया था, जिसमें सेलेब्स को ऑडियंस के लिए खाना बनाना पड़ा। दर्शकों ने खाना टेस्ट कर वोट दिया और सबसे ज्यादा वोट करण-एल्विश को मिले। इसी के बाद उनकी जीत पक्की हो गई।

आपको बता दें कि सीजन 2 की शुरूआत में एल्विश यादव की जोड़ी अब्दु रोजिक के साथ थी, लेकिन अब्दु को शो बीच में छोड़ना पड़ा। इसके बाद करण कुंद्रा की एंट्री हुई और दोनों ने मिलकर फाइनल तक का सफर तय किया।

View this post on Instagram

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

ट्रॉफी जीतने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “सोचा नहीं था इतना प्यार मिलेगा। शुक्रिया कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।” उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उन्हें और करण कुंद्रा को बधाई दी।

इस तरह, हंसी और कुकिंग के तड़के से भरा ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का सफर खत्म हुआ, जिसने दर्शकों को शुरुआत से लेकर फिनाले तक खूब एंटरटेन किया। अब फैंस सीजन 3 का इंतजार बेसब्री से कर रहे है।


Similar Posts