< Back
मनोरंजन
क्या हुआ जब दिलजीत ने शूटिंग खत्म की? वरुण धवन ने खुद शेयर किया वीडियो
मनोरंजन

Diljit Dosanjh: क्या हुआ जब दिलजीत ने शूटिंग खत्म की? वरुण धवन ने खुद शेयर किया वीडियो

Tanisha Jain
|
26 July 2025 9:13 PM IST

'बॉर्डर 2' की शूटिंग से विदा हुए दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन ने BTS वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

Diljit Dosanjh: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे सेट पर खास अंदाज में सेलिब्रेट किया गया। वरुण धवन ने इस मौके पर एक बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह दिलजीत को गले लगाते और लड्डू बांटते नजर आ रहे है।

वीडियो में दिलजीत फॉर्मल कपड़ों में और वरुण कैजुअल लुक में दिखे। वरुण ने लिखा, "दिलजीत भाई की शूटिंग खत्म हो गई है, लड्डू भी बंट चुके है। दोस्ती का स्वाद ही कुछ और होता है! शुक्रिया भाई, हम आपको और आपकी टीम को मिस करेंगे।"

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

इस वीडियो में खास बात यह रही कि बैकग्राउंड में 1997 की हिट फिल्म 'बॉर्डर' का गाना ‘संदेशे आते है’ बजता सुनाई दिया, जिसने फैंस को फिल्म की पुरानी यादों में डुबो दिया।

दिलजीत दोसांझ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी और बताया कि वह फिल्म में भारतीय वायु सेना के शहीद अफसर निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे है, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

हाल ही में दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवाद हुआ था और उन्हें बॉर्डर 2 से हटाने की अफवाहें भी उड़ रही थी, लेकिन इन तमाम बातों को दरकिनार करते हुए उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर दी।

वरुण ने कुछ दिन पहले पुणे में अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा किया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने को-स्टार अहान शेट्टी के साथ चाय और बिस्किट खाते नजर आए। वरुण ने बताया कि यह फिल्म भारतीय सेना के गुमनाम हीरोज की बहादुरी की सच्ची कहानियों पर आधारित है।

‘बॉर्डर 2’ कब रिलीज होगी?


'बॉर्डर 2' 1997 में आई जेपी दत्ता की क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अभी कई लोकेशनों पर जारी है और मेकर्स का दावा है कि यह नई पीढ़ी के लिए एक दमदार देशभक्ति से भरी कहानी पेश करेगी।

Similar Posts