< Back
मनोरंजन
विक्रांत मैसी की दमदार एक्टिंग, शनाया कपूर का परफॉर्मेंस एवरेज; रस्किन बॉन्ड की इस कहानी पर आधारित है फिल्म
मनोरंजन

Aankhon Ki Gustakhiyan Review: विक्रांत मैसी की दमदार एक्टिंग, शनाया कपूर का परफॉर्मेंस एवरेज; रस्किन बॉन्ड की इस कहानी पर आधारित है फिल्म

Tanisha Jain
|
11 July 2025 6:13 PM IST

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स, विक्रांत मैसी की एक्टिंग शानदार

Aankhon Ki Gustakhiyan Review: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी ‘द आइज हैव इट’ पर आधारित है। पहली बार एक साथ नजर आ रही इस जोड़ी की रोमांटिक केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म की कहानी प्यार और पागलपन को बेहद खूबसूरती से दिखाती है।


फिल्म की कहानी एक लड़की (शनाया कपूर) की है, जो एक अंधी लड़की का किरदार निभाने के लिए खुद की आंखों पर पट्टी बांधती है, ताकि उस किरदार को महसूस कर सके। उसकी मुलाकात ट्रेन में एक लड़के (विक्रांत मैसी) से होती है, जो देख नहीं सकता। धीरे-धीरे इन दोनों के बीच बातचीत होती है और एक लव स्टोरी शुरू होती है।

'आंखों की गुस्ताखियां' शनाया कपूर की पहली फिल्म है। वे संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी है। अपनी पहली ही फिल्म में शनाया का अभिनय लोगों को इम्प्रेस कर रहा है।


फिल्म की कहानी भले ही साधारण हो, लेकिन उसे एक अलग और नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की गई है, जो दर्शकों को थोड़ा अलग अनुभव देती है। शानदार सिनेमैटोग्राफी और खूबसूरत लोकेशन्स फिल्म को एक विज़ुअल ट्रीट बनाते है।

विक्रांत मैसी हमेशा की तरह इस बार भी अपने किरदार में दमदार नजर आए और फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे। उनकी परफॉर्मेंस हर फ्रेम में असर छोड़ती है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस अच्छी है और एक्टिंग एवरेज कही जा सकती है।


शनाया कपूर एक और फिल्म ‘तू या मैं’ पर भी काम कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ आदर्श गौरव नजर आएंगे। यह फिल्म 2026 के वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी और दोनों कंटेंट क्रिएटर्स की भूमिका में होंगे।

Similar Posts