< Back
मनोरंजन
मनोरंजन

Housefull 5 Teaser Out: इस बार फुल ऑन मिलेगा कॉमेडी का बूस्टर डोज, जारी हुआ फिल्म का टीजर

Deepika Pal
|
30 April 2025 7:38 PM IST

अपकमिंग कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया। जारी हुए टीजर में एंटरटेनमेंट और कॉमेडी का भरपूर मजा मिलने वाला है।

Housefull 5 Teaser Out : बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया। जारी हुए टीजर में एंटरटेनमेंट और कॉमेडी का भरपूर मजा मिलने वाला है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ही नहीं कुल 18 से ज्यादा एक्टर्स नजर आएंगे। इस फिल्म में मर्डर सीक्वेंस कॉमेडी के ढंग से नजर आने वाली है। चलिए जान लेते हैं कैसा है फिल्म का टीजर....

टीजर में नजर आया क्रूज का सीक्वेंस

सामने आए टीजर की बात करें तो, समंदर में एक क्रूज के क्लिप से टीजर की शुरुआत होती है. जहां पूल पार्टी हो रही है। टीजर ‘लाल परी, लाल परी’ के गाने के साथ अक्षय कुमार की पहली एंट्री होती है. जो बिल्कुल अक्की वाले अंदाज में दिख रहे हैं। उनका फनी अंदाज नजर आया है।रितेश देशमुख की एंट्री होती है और अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। फिर चित्रागंदा सिंह और डीनो मोरियो की भी एंट्री के अलावा 5 अन्य एक्टर्स की पुष्टि हुईं हैं।

फिल्म में नजर आएंगी सस्पेंस के साथ कॉमेडी

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म में क्रूज पर एक खूनी को दिखाया जा रहा हैं। जो मास्क लगाकर मर्डर करता है। हाउसफुल 5 की टोली के सामने एक शख्स कांच के टेबल पर गिरता भी दिखा. हालांकि, जिसका मर्डर हुआ, उसे लोग रंजीत बता रहे हैं, जो फिल्म का हिस्सा हैं। 2 जून को आ रही फिल्म को Tarun Mansukhani ने डायरेक्ट किया है।

Similar Posts