< Back
मनोरंजन
‘द ट्रेटर्स’ जीतने के बाद ट्रोल्स पर बरसी उर्फी; बोली - कपड़ों पर नहीं, अब जीत पर गालियां मिल रही है… लेकिन मैं नहीं रुकूंगी!
मनोरंजन

Uorfi Javed: ‘द ट्रेटर्स’ जीतने के बाद ट्रोल्स पर बरसी उर्फी; बोली - कपड़ों पर नहीं, अब जीत पर गालियां मिल रही है… लेकिन मैं नहीं रुकूंगी!

Tanisha Jain
|
4 July 2025 5:10 PM IST

‘द ट्रेटर्स’ की विनर बनी उर्फी जावेद और निकिता लूथर, शानदार गेम से ट्रोल्स को भी दिया जवाब

Uorfi Javed: करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का फिनाले 3 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ। शो के पहले सीजन की विनर्स बनी उर्फी जावेद और निकिता लूथर। इन दोनों ने अपने शानदार गेम प्ले से सबको पीछे छोड़ दिया और जीत की ट्रॉफी के साथ 70.05 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम की।

कैसा था शो का फॉर्मेट?

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

‘द ट्रेटर्स’ एक अनोखा रियलिटी शो है जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स को गुप्त रूप से ‘गद्दार’ (Traitors) बनाया जाता है और बाकी कंटेस्टेंट्स निर्दोष (Innocents) होते है। गद्दारों का काम होता है हर रात किसी निर्दोष को चुपचाप गेम से बाहर करना, जबकि निर्दोष लोगों का मकसद होता है गद्दारों को पहचानकर उन्हें वोट के जरिए बाहर करना। अगर सभी गद्दार समय रहते पकड़े जाते है, तो निर्दोष खिलाड़ी शो जीतते है, वरना बचा हुआ गद्दार विनर बनता है।

कई सितारे बने थे हिस्सा

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इस शो में कई चर्चित चेहरे कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए थे, जैसे करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, रफ्तार, साहिल सलाथिया, अपूर्वा मखीजा, पूरव झा, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, जन्नत जुबैर, एलनाज नोरौजी, अंशुला कपूर, और आशीष विद्यार्थी।

उर्फी ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब


उर्फी जावेद ने इस शो में शानदार गेम खेला और विनर बनी, लेकिन कुछ लोगों को यह बात पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर उर्फी को अपशब्द और धमकियां दी गई। इस पर उर्फी ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा,"अब मुझे मेरे कपड़ों के लिए नहीं, बल्कि एक शो जीतने के लिए गालियां मिल रही है। लोग अगर पसंदीदा कंटेस्टेंट नहीं जीतता, तो दूसरे को गालियां देने लगते है। लेकिन मैं न पहले रुकी थी, न अब रुकूंगी।"

उर्फी की पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया। अर्जुन बिजलानी, अरिजीत तनेजा और शो के कंटेस्टेंट पूरब झा जैसे नामों ने उर्फी को मजबूत बने रहने और नफरत को नजरअंदाज करने की सलाह दी।

Similar Posts