< Back
मनोरंजन
‘स्पिरिट’ में दीपिका की जगह नई हीरोइन की एंट्री, साउथ स्टार प्रभास के साथ पहली बार शेयर करेंगी स्क्रीन
मनोरंजन

Spirit: ‘स्पिरिट’ में दीपिका की जगह नई हीरोइन की एंट्री, साउथ स्टार प्रभास के साथ पहली बार शेयर करेंगी स्क्रीन

Tanisha Jain
|
25 May 2025 12:41 AM IST

Cast Of Spirit: प्रभास की मेगा बजट फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। पहले खबर थी कि इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी। लेकिन अब ताजा अपडेट के मुताबिक, दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह अब एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फिल्म में कास्ट किया गया है।

मेकर्स ने किया तृप्ति के नाम का ऐलान

View this post on Instagram

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

शनिवार को फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी के नाम की आधिकारिक घोषणा की। टी-सीरीज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एक दमदार नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी आ गई है! हमें अपनी एम्बीशियस पैन-वर्ल्ड फिल्म 'स्पिरिट' में तृप्ति डिमरी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।” फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा कर रहे है और प्रभास इसमें लीड रोल निभा रहे है।

साउथ इंडस्ट्री में तृप्ति की पहली फिल्म

'स्पिरिट' से तृप्ति डिमरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। पहली बार वह प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, जो उम्र में उनसे 14 साल बड़े है। तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक टेक्स्ट पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें 9 भाषाओं में उनका नाम लिखा गया है।

संदीप रेड्डी वंगा के साथ दूसरी फिल्म


यह तृप्ति डिमरी की निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा और निर्माता भूषण कुमार के साथ दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह 'एनिमल' फिल्म में नजर आ चुकी है, जिसमें उनका किरदार काफी पसंद किया गया था।

फिल्म में क्या होगा खास

'स्पिरिट' को बहुत बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। फिल्म में प्रभास एक पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे, जबकि तृप्ति डिमरी का भी अहम किरदार होगा। इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और फिलहाल यह प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।

तृप्ति ने जताई खुशी


फिल्म का हिस्सा बनने पर तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की और लिखा, “बहुत शुक्रगुजार हूं इस विश्वास से भरी यात्रा के लिए।” फैंस तृप्ति को इस नई फिल्म और बड़े मौके के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे है।

Similar Posts