< Back
मनोरंजन
‘सैयारा’ का ट्रेलर जारी; मोहब्बत और म्यूजिक से भरी लव स्टोरी ने मचाया धमाल! जानिए फिल्म की रिलीज डेट
मनोरंजन

Saiyaara Trailer Out: ‘सैयारा’ का ट्रेलर जारी; मोहब्बत और म्यूजिक से भरी लव स्टोरी ने मचाया धमाल! जानिए फिल्म की रिलीज डेट

Tanisha Jain
|
8 July 2025 4:13 PM IST

‘सैयारा’ ट्रेलर रिलीज; नई जोड़ी की केमिस्ट्री, म्यूजिक और इमोशन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Saiyaara Trailer Out: इमोशन्स, म्यूजिक और मोहब्बत से सजी एक नई कहानी ‘सैयारा’ अब सबके दिलों पर दस्तक देने को तैयार है, क्योंकि फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। इसे देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है। मोहब्बत से सजी यह कहानी इस साल की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्मों में से एक बन सकती है।


‘सैयारा’ से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और न्यूकमर अनीत पड्डा बॉलीवुड में कदम रख रहे है। ट्रेलर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री इतनी असरदार है कि सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार हो गई है। सिंगर और सॉन्गराइटर के किरदार में दिखे अहान और अनीत की लव स्टोरी पहले प्यार और फिर दिल टूटने के एहसास से होकर गुजरती है।


ट्रेलर रिलीज होने के पहले से ही ‘सैयारा’ का म्यूजिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि फिल्म का टाइटल ट्रैक फ़हीम-अर्सलान की जोड़ी ने कम्पोज किया है। इसके अलावा फिल्म में जुबिन नौटियाल का ‘बर्बाद’, विशाल मिश्रा का ‘तुम हो तो’, सचेत-परंपरा का ‘हमसफर’ और अरिजीत सिंह व मिथुन का ‘धुन’ जैसे खूबसूरत गाने शामिल है, जो दिल छूते है।


‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’ और ‘मलंग’ जैसी इमोशनल फिल्मों के बाद मोहित सूरी एक बार फिर अपने सिग्नेचर स्टाइल में लौटे है। ‘सैयारा’ का ट्रेलर दिखाता है कि ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि प्यार में दीवानगी, गुस्से, गलतफहमियों और फिर टूटकर बिखरने की जर्नी है। ट्रेलर की शुरुआत में अहान का गुस्से में कैफे में तोड़फोड़ करना, फिर अनीत का टूटकर भी मुस्कुराना, कहानी को दिलचस्प बना देता है।

फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 2 मिनट 44 सेकंड का ट्रेलर काफी इमोशनल, ड्रामेटिक और म्यूजिकल है। फैंस को अब सिर्फ फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है, ताकि वो इस नई जोड़ी की मोहब्बत को बड़े पर्दे पर देख सकें।

Similar Posts