< Back
मनोरंजन
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, दिशा पाटनी ने कर डाला यह कॉमेंट
मनोरंजन

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, दिशा पाटनी ने कर डाला यह कॉमेंट

Swadesh Digital
|
24 July 2020 1:34 PM IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने अपनी कुछ फोटोज़ शेयर कीं, जो इंटरनेट पर थोड़ी ही देर में वायरल हो गईं। फैन्स उनकी ये फोटोज़ देखकर उनसे बॉलीवुड में एंट्री के लिए पूछ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर कृष्णा श्रॉफ काफी पॉप्युलर हैं। इसके अलावा कृष्णा श्रॉफ अपने ब्वॉयफ्रेंड इबन हायमस संग भी वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

कृष्णा श्रॉफ ने जो फोटोज शेयर कीं उन्हें देखने के बाद दिशा पाटनी भी खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाईं। कृष्णा और दिशा दोनों ही काफी अच्छी दोस्त हैं। दिशा, कृष्णा श्रॉफ के नए अवतार से काफी इंप्रेस हुई हैं। दिशा पाटनी कॉमेंट करते हुए लिखती हैं कि तुम काफी खूबसूरत नजर आ रही हो, कृष्णा श्रॉफ। इसके अलावा कृष्णा श्रॉफ की इन फोटोज़ पर अनन्या पांडे और अथिया शेट्टी ने भी कॉमेंट किया है।

इससे पहले कृष्णा श्रॉफ ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को किस करते हुए भी एक तस्वीर शेयर की थी। कृष्णा की इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया गया था। बता दें कि कृष्णा अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात करती हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि कृष्णा का ब्रेकअप हो गया है। दरअसल, ऐसा अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा था क्योंकि कृष्णा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थीं। हालांकि, लॉकडाउन में दोनों साथ में टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

Similar Posts