< Back
मनोरंजन
घरवालों की सरकार में मचेगा घमासान, सलमान ने किया खुलासा, “इस बार पासा पलट गया है!”
मनोरंजन

Bigg Boss 19 Trailer: घरवालों की सरकार में मचेगा घमासान, सलमान ने किया खुलासा, “इस बार पासा पलट गया है!”

Tanisha Jain
|
7 Aug 2025 11:00 PM IST

बिग बॉस 19 में बदला गेम का फॉर्मेट, सलमान बोले- इस बार कंट्रोल घरवालों के हाथ, ड्रामा होगा दोगुना!

Bigg Boss 19 Trailer: रिएलिटी टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस एक बार फिर वापसी कर रहा है और इस बार सीजन 19 में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान ने खुद इस बार के सीजन को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की है।

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

सलमान खान ने कहा, “बिग बॉस का हर सीजन अलग होता है, लेकिन इस बार पासा पलट गया है। ‘घरवालों की सरकार’ का मतलब है कि अब पावर कंटेस्टेंट्स के हाथ में है। उन्हें अपने फैसले खुद लेने होंगे, लेकिन हर फैसले का एक अंजाम भी होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा कहता हूं तमीज से खेलो, लेकिन ये लोग तमीज छोड़कर ड्रामा ले आते है। इस बार कंटेस्टेंट्स घर को अपने तरीके से चलाएंगे, लेकिन जब मामला हाथ से निकल जाएगा, तो आप जानते है कि कौन वापसी करेगा सब कंट्रोल में लाने के लिए!”

कौन होंगे इस बार घर में?


हालांकि बिग बॉस 19 के मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ चर्चित नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार शो में अभिनेता राम कपूर, मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनालिटी अपूर्वा मखीजा, डिजिटल स्टार मिस्टर फैसू, डांसर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा, सिंगर श्रीराम चंद्रा, टीवी एक्ट्रेस मीरा देवस्थले, अदाकारा हुनर हाली, लेखक और एक्टर शैलेश लोढ़ा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री नजर आ सकते हैं। हालांकि, इन नामों की पुष्टि शो के ऑनएयर होने के बाद ही होगी, लेकिन अगर ये चेहरे वाकई घर में आते है, तो इस बार का सीजन बेहद दिलचस्प होने वाला है।

कब और कहां देख सकेंगे शो?


बिग बॉस 19 इस बार 24 अगस्त से शुरू होगा। आप इसे जियो सिनेमा ऐप पर रात 9 बजे और कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे देख सकते है।

इस बार का फॉर्मेट और पावर डाइनामिक्स दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाले है। अब देखना ये है कि घरवाले कैसे चलाएंगे अपनी ‘सरकार’ और कौन बनेगा इस सीजन का रियल बॉस!

Similar Posts