< Back
मनोरंजन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत पर मचा बवाल, परिवार ने शव लेने से किया इनकार; कई महीनों पहले हुई थी मौत
मनोरंजन

Humaira Asghar: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत पर मचा बवाल, परिवार ने शव लेने से किया इनकार; कई महीनों पहले हुई थी मौत

Tanisha Jain
|
10 July 2025 8:02 PM IST

कराची में मिली हुमैरा असगर की सड़ी हुई लाश, परिवार ने शव लेने से किया इनकार, पुलिस करेगी अंतिम संस्कार

Humaira Asghar: पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। 32 साल की हुमैरा का शव कराची में उनके ही फ्लैट से मिला, जो बुरी तरह से सड़ चुका था। अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है क्योंकि हुमैरा के परिवार ने उनका शव लेने से साफ इंकार कर दिया है।

क्या कहा परिवार ने?


पुलिस ने जब हुमैरा के भाई से संपर्क किया, तो उन्होंने बात करने के लिए पिता डॉ. असगर अली का नंबर दिया। जब पुलिस ने उनके पिता से बात की, तो उन्होंने साफ कहा,"हमने तो उससे बहुत पहले ही नाता तोड़ लिया है। उसके शव के साथ जो करना है करो, हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे।"


पुलिस के अनुसार, हुमैरा की मौत कई महीने पहले हो चुकी थी। अक्टूबर 2024 में उनके फ्लैट की बिजली भी काट दी गई थी, क्योंकि बिल जमा नहीं किया गया था। इससे यह संकेत मिलता है कि हुमैरा लंबे समय से अकेली थी और किसी को भी उनकी सुध नहीं थी।

अब पुलिस करेगी अंतिम संस्कार?


पुलिस अभी भी हुमैरा के परिवार को समझाने की कोशिश कर रही है ताकि वह शव को ले जाकर अंतिम संस्कार करें। अगर परिवार नहीं मानता, तो कानून के तहत पुलिस को ही शव दफनाना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस हुमैरा के ब्रदर-इन-लॉ से भी संपर्क करने की योजना बना रही है।

हुमैरा असगर का करियर


हुमैरा असगर का जन्म लाहौर में हुआ था। उन्होंने साल 2013 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और 2015 में एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'बेनाम' और 'लाली' जैसे कई टीवी धारावाहिकों में काम किया। हुमैरा रियलिटी शो ‘तमाशा घर’ में भी नजर आई थी और साथ ही वह फिल्म ‘लव वैक्सीन’ में भी अभिनय कर चुकी थी।

हुमैरा की मौत और परिवार के रवैये पर सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे है। एक तरफ महीनों तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली, और दूसरी ओर अब परिवार उनका शव भी स्वीकार नहीं कर रहा।

Similar Posts