< Back
मनोरंजन
हानिया आमिर को लेकर मचा बवाल, दिलजीत ने दी सफाई, अब हालात हमारे हाथ में नहीं
मनोरंजन

Sardaar Ji 3: हानिया आमिर को लेकर मचा बवाल, दिलजीत ने दी सफाई, "अब हालात हमारे हाथ में नहीं"

Tanisha Jain
|
25 Jun 2025 4:52 PM IST

Sardaar Ji 3: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। लोग इस कास्टिंग को लेकर नाराजगी जता रहे है और दिलजीत को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है। अब बढ़ते विरोध के बीच दिलजीत ने मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपनी स्थिति स्पष्ट की है।


BBC एशियन नेटवर्क से बातचीत में दिलजीत ने कहा,“जब ये फिल्म बनी थी, तब हालात बिल्कुल सामान्य थे। हमने फरवरी में शूटिंग की थी। उसके बाद जो कुछ भी हुआ, वह हमारे कंट्रोल में नहीं था। इसलिए अब अगर प्रोड्यूसर्स फिल्म को भारत में रिलीज नहीं करना चाहते और ओवरसीज में रिलीज करना चाहते है, तो मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं।”


उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने फिल्म साइन की थी, तब किसी को भी ऐसे हालात का अंदेशा नहीं था। “इस फिल्म में प्रोड्यूसर्स का काफी पैसा लगा है। अब जो हो रहा है वो हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए जो भी फैसला लिया जा रहा है, मैं उसके साथ हूं।”


दिलजीत की पूर्व मैनेजर सोनाली सिंह ने भी एक लंबा पोस्ट शेयर कर एक्टर का समर्थन किया है। उन्होंने इस विवाद को “गलत और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। सोनाली ने कहा कि दिलजीत हमेशा प्यार, भाईचारे और अपनी कला के जरिए लोगों को जोड़ने का काम करते आए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म की शूटिंग उस वक्त पूरी हो चुकी थी, जब भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में मौजूदा जैसा तनाव नहीं था।

सोनाली ने यह भी कहा कि फिल्म एक छोटे बजट में बनी है और इसका नुकसान उन लोगों को होगा जो इससे आर्थिक रूप से जुड़े हुए है।


हाल ही में ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें हानिया आमिर नजर आई। इसके बाद कई लोगों ने नाराजगी जताई और कहा कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन है, ऐसे में एक्टर को ऐसा प्रोजेक्ट नहीं करना चाहिए था।

‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर के अलावा नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी भी नजर आएंगे।

फिलहाल फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा, लेकिन इसे विदेशों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

Similar Posts