< Back
मनोरंजन
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर इस दिन आएगा सामने
मनोरंजन

War 2 Trailer: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर इस दिन आएगा सामने

Tanisha Jain
|
14 July 2025 11:13 PM IST

War 2 का ट्रेलर अगले हफ्ते होगा रिलीज, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी

War 2 Trailer: साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस एक्शन फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा।

फिलहाल इसकी फाइनल रिलीज डेट नहीं बताई गई है, लेकिन मेकर्स ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। फिल्म का ट्रेलर थिएटर में रिलीज होने के बाद जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आ सकता है।


‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है क्योंकि पहली बार ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे है।

इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने चर्चित किरदार कबीर के रूप में नजर आएंगे। वहीं, जूनियर एनटीआर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे है और वो नेगेटिव रोल निभाते दिखाई देंगे। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी एक अहम रोल में है।

‘वॉर 2’ का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पहले पार्ट की तुलना में ये फिल्म और भी बड़ी और भव्य होगी। पिछली ‘वॉर’ फिल्म 2019 में आई थी, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी नजर आई थी और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।


इस बार यशराज फिल्म्स ने पहले ट्रेलर और फिर गानों को रिलीज करने की रणनीति अपनाई है, जैसा उन्होंने ‘पठान’ के समय किया था। ट्रेलर के बाद फिल्म के गाने रिलीज किए जाएंगे ताकि फिल्म का प्रचार और ज्यादा असरदार हो।

इस बार ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे है, जो पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी बड़ी फिल्म बना चुके है। अयान का निर्देशन, दमदार स्टारकास्ट और भव्य एक्शन इसे साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने जा रहा है।

Similar Posts