< Back
मनोरंजन
‘द केरल स्टोरी’ को मिले दो नेशनल अवॉर्ड, लेकिन खुश नहीं है डायरेक्टर सुदीप्तो सेन
मनोरंजन

Sudipto Sen: ‘द केरल स्टोरी’ को मिले दो नेशनल अवॉर्ड, लेकिन खुश नहीं है डायरेक्टर सुदीप्तो सेन

Tanisha Jain
|
3 Aug 2025 3:00 PM IST

‘द केरल स्टोरी’ को दो नेशनल अवॉर्ड, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बोले- अदा शर्मा और टीम भी डिजर्व करती थी सम्मान

Sudipto Sen: सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को इस साल दो नेशनल अवॉर्ड मिले है। फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड खुद सुदीप्तो सेन को मिला, जबकि बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड प्रशांतनु मोहापात्रा को दिया गया। बावजूद इसके, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन पूरी तरह खुश नहीं है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सुदीप्तो सेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी फिल्म को और भी पुरस्कार मिलेंगे। उन्होंने बताया, “मैं तकनीकी अवॉर्ड्स की उम्मीद कर रहा था। मैं चाहता था कि मेरे टेक्नीशियंस के काम को पहचान मिले। जब कोई फिल्म रिलीज के दो साल बाद भी चर्चा में हो और इतनी बड़ी हिट बने, तो यह साबित करता है कि फिल्म तकनीकी रूप से मजबूत है। मेरे डीओपी को तो अवॉर्ड मिला, लेकिन काश मेरे लेखक, मेकअप आर्टिस्ट और मेरी हीरोइन अदा शर्मा को भी सम्मान मिलता।”

सुदीप्तो सेन ने आगे कहा,“20-25 साल के लंबे संघर्ष के बाद जब आपको देश का सबसे बड़ा पुरस्कार मिलता है तो यह बड़ी बात होती है। मैं 25 साल से मुंबई में रह रहा हूं, लेकिन मुझे कभी यहां घर जैसा एहसास नहीं हुआ। मैं इस इंडस्ट्री के जॉनर से अलग हूं, इसलिए खुद को एक आउटसाइडर मानता हूं। लेकिन मेरे लिए असली मायने मेरी ऑडियंस का प्यार और वेलिडेशन रखता है।”


साल 2023 में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी और 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म की कहानी कुछ लड़कियों के धर्म परिवर्तन की सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। विवादों और विरोध के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला।

Similar Posts