< Back
मनोरंजन
द केरल स्टोरी ने की जमकर कमाई, 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से सिर्फ इतना...दूर
मनोरंजन

"द केरल स्टोरी" ने की जमकर कमाई, 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से सिर्फ इतना...दूर

स्वदेश डेस्क
|
11 May 2023 4:14 PM IST

अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन 8.03 करोड़ का आंकड़ा पार किया, प्रमोशन पर भी किए खर्च

वेबडेस्क। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बेहद कम बजट में बनी यह फिल्म अब 100 करोड़ की कमाई करने से चंद कदम दूर है। फिल्म ने रिलीज के छठे दिन तक धमाकेदार कमाई की है।‘द केरल स्टोरी’ के कलेक्शन आंकड़े अब सामने आ गए हैं। इनके मुताबिक ‘द केरल स्टोरी’ ने अपने छठे दिन यानी मिड वीक में 12 करोड़ रुपये बटोरे हैं। छठे दिन की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 68.86 करोड़ हो गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्म की सफलता के बाद मंदिर में किए दर्शन
अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्म की सफलता के बाद मंदिर में किए दर्शन

अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन 8.03 करोड़ का आंकड़ा पार किया। उसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 11.22 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में फिल्म ने तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़ और पांचवें दिन 11.14 करोड़ बटोरे हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म पूरे देश में रिलीज हो चुकी है। कुछ जगहों पर इसे टैक्स मुक्त किया गया है, तो कुछ राज्यों में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई थी। अब फिल्म की निगाहें 100 करोड़ क्लब पर टिकी हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

Similar Posts