< Back
मनोरंजन
शाहरुख खान की जीत पर थरूर की बधाई, किंग खान का ह्यूमर भरा जवाब हुआ वायरल
मनोरंजन

Shahrukh Khan: शाहरुख खान की जीत पर थरूर की बधाई, किंग खान का ह्यूमर भरा जवाब हुआ वायरल

Tanisha Jain
|
4 Aug 2025 8:14 PM IST

शशि थरूर की बधाई पर शाहरुख का मजेदार जवाब: “आसान भाषा में शुक्रिया, मुश्किल शब्द समझ नहीं पाता”

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने 33 साल लंबे फिल्मी करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्हें यह सम्मान उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए दिया गया है। इस खबर के बाद देशभर से सभी उन्हें बधाइया दे रहे है।

शशि थरूर की बधाई और शाहरुख का मजाकिया जवाब वायरल

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स अकाउंट पर शाहरुख खान को बधाई देते हुए लिखा,“एक राष्ट्रीय धरोहर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, बधाई हो शाहरुख खान।”

इस पर शाहरुख ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया - “थैंक्यू मिस्टर थरूर, इतनी आसान भाषा में तारीफ करने के लिए। अगर आप और मुश्किल शब्दों का इस्तेमाल करते, तो मैं समझ नहीं पाता।”

अपने संदेश में शाहरुख ने मैग्निलोक्वेंट और सेस्क्विपेडालियन जैसे कठिन अंग्रेजी शब्दों का भी जिक्र किया, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए। कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें इन शब्दों का मतलब गूगल करना पड़ा।

फैंस और सेलिब्रिटी की ओर से शुभकामनाएं

View this post on Instagram

A post shared by Atlee Kumar (@atlee47)

शाहरुख खान को बधाई देने वालों में ए.आर. रहमान, एटली, कमल हासन, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, जूही चावला समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल है। ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने भी शाहरुख के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिस पर एक्टर ने जवाब दिया कि उनके बिना यह अवॉर्ड पाना संभव नहीं था।

करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड

1 अगस्त को नई दिल्ली में हुई अनाउंसमेंट में शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की गई। इस उपलब्धि से फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अभिनेता को बधाई दे रहे हैं।

Similar Posts