< Back
मनोरंजन
तान्या मित्तल की लग्जरी लाइफस्टाइल का दावा है झूठा; ग्वालियर में कोई जानता तक नहीं - माधव शर्मा ने खोली पोल
मनोरंजन

Tanya Mittal Exposed: तान्या मित्तल की लग्जरी लाइफस्टाइल का दावा है झूठा; ग्वालियर में कोई जानता तक नहीं - माधव शर्मा ने खोली पोल

Tanisha Jain
|
29 Aug 2025 3:18 PM IST

Tanya Mittal Exposed: ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार चर्चा में हैं। शो में आते ही उन्होंने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और सिक्योरिटी को लेकर कई दावे किए। लेकिन अब बाहर से उनकी इन बातों पर सवाल उठने लगे हैं।

माधव शर्मा का आरोप

View this post on Instagram

A post shared by 𝐌𝐀𝐃𝐇𝐀𝐕 𝐒𝐇𝐇𝐀𝐑𝐌𝐀 (@madhavshharma)

रिएलिटी शो लव स्कूल के एक्स कंटेस्टेंट और कंटेंट क्रिएटर माधव शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर तान्या के सभी दावों को झूठा बताया। उन्होंने कहा - “मैंने पता लगाया कि तान्या मित्तल कौन हैं। ग्वालियर में इन्हें कोई जानता तक नहीं है। जब मैंने लोगों से इनके बारे में पूछा तो उल्टा उन्होंने ही मुझसे कहा- ये कौन है?”

माधव ने आगे कहा कि तान्या का बिजनेस और फैक्ट्री भी उतना बड़ा नहीं है, जितना वो शो में बताती हैं। उन्होंने तान्या के सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड्स वाले दावे पर भी तंज कसा।

शो में हाई वोल्टेज ड्रामा

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

शो के हालिया एपिसोड में तान्या ने बड़ी चालाकी से कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के रिश्ते में दरार डाल दी। उन्होंने कुनिका के कान भरते हुए कहा कि गौरव असल में उनके ज्यादा करीब हैं। इसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ गई। वहीं तान्या गार्डन एरिया में बैठकर इस झगड़े का मजा लेती दिखी।

बॉयफ्रेंड वाली बात पर हुई ट्रोल

View this post on Instagram

A post shared by ANCHOR RISHIKA CHANDNANI (@rishika_chandnani)

तान्या जहां शो में दोस्त न बनाने की बात कर रही हैं, वहीं वायरल हो रहे पुराने इंटरव्यू क्लिप में वो अपने बॉयफ्रेंड और ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात करती दिख रही हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि साल 2018 में उनका रिश्ता खत्म हो गया था, क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड को लगता था कि वो ज्यादा खूबसूरत नहीं हैं।

अब इस क्लिप के बाहर आने के बाद यूजर्स तान्या से सवाल कर रहे है “जब दोस्ती की इजाजत ही नहीं थी, तो बॉयफ्रेंड कहां से आया?” इस वजह से लोग उन्हें दोहरी बातें करने का आरोप लगाकर ट्रोल कर रहे हैं।

इससे पहले भी तान्या मित्तल अपने अमीरी और सिक्योरिटी से जुड़े दावों को लेकर चर्चा में थी। अब पुराने वीडियो के चलते उनकी छवि पर और सवाल उठ रहे हैं। दर्शक कह रहे हैं कि शो में उनका हर दावा धीरे-धीरे झूठा साबित हो रहा है। तो वहीं कई यूजर्स उन्हें ‘फेक’ और ‘विलेन’ कहकर निशाना बना रहे हैं।

Similar Posts