< Back
मनोरंजन
व्रत के बाद मटन खाने पर ट्रोल हुई तनुश्री दत्ता, जवाब में बोली- सनातन धर्म पर तर्क में मुझे कोई नहीं हरा सकता
मनोरंजन

Tanushree Dutta: व्रत के बाद मटन खाने पर ट्रोल हुई तनुश्री दत्ता, जवाब में बोली- सनातन धर्म पर तर्क में मुझे कोई नहीं हरा सकता

Tanisha Jain
|
27 July 2025 11:13 PM IST

तनुश्री दत्ता ने सावन में मटन खाने पर दी सफाई, बोली- हर संस्कृति की अपनी परंपरा होती है

Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह बना है उनका एक वीडियो, जिसमें उन्होंने सावन के महीने में व्रत रखने के बाद मटन खाने की बात कही। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी ट्रोलर्स को जवाब दिया।

तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्होंने श्रावण के महीने में शाम 7 बजे तक व्रत रखा और फिर डिनर में मटन, चावल और काली दाल खाई। उन्होंने कहा कि उनकी डाइट आयुर्वेदिक और मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखकर होती है।


उन्होंने लिखा,“अगर कोई आपकी मानसिक सेहत को नुकसान पहुंचा रहा हो तो सबसे पहले अपने खाने का ध्यान रखें। मेरा खाना ही मेरी दवा है।”

वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “पशुओं को मारकर पशुपतिनाथ की पूजा करने से वो खुश नहीं होंगे।” ट्रोलिंग का जवाब देते हुए तनुश्री ने कहा,“बंगाल में व्रत ऐसे ही रखे जाते है। शाम तक केवल जल ग्रहण किया जाता है और सूर्यास्त के बाद देवी को भोग दिया जाता है, जिसमें मटन शामिल होता है।”


एक और यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने कहा,“तुम देवी का अपमान कर रहे हो। नेपाल में भी ऐसा ही होता है जहां हर घर में पशुपतिनाथ की पूजा होती है।” तनुश्री ने ये भी कहा कि सनातन धर्म पर तर्क में उनसे कोई नहीं जीत सकता।

तनुश्री दत्ता पहले भी मीटू अभियान के दौरान नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाकर चर्चा में रह चुकी है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है।

Similar Posts