< Back
मनोरंजन
सुरवीन चावला का खुलासा, कास्टिंग काउच से परेशान होकर छोड़ना चाहती थी इंडस्ट्री; बोली- सब कुछ समझौते पर टिका था
मनोरंजन

Surveen Chawla: सुरवीन चावला का खुलासा, कास्टिंग काउच से परेशान होकर छोड़ना चाहती थी इंडस्ट्री; बोली- सब कुछ समझौते पर टिका था

Tanisha Jain
|
24 July 2025 6:33 PM IST

सुरवीन चावला ने किया खुलासा, कास्टिंग काउच से परेशान होकर छोड़ना चाहती थीं फिल्म इंडस्ट्री

Surveen Chawla: टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि फिल्मों में काम करने के दौरान उन्हें कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, जिससे वे इस कदर टूट गई थी कि इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था।

सुरवीन ने बताया कि एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि बॉलीवुड में काम पाने का तरीका सिर्फ समझौते करना है। उन्होंने कहा, "एक समय था जब सब कुछ कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द ही घूमता था। बाहर कदम रखना भी मुश्किल हो गया था।"


सुरवीन ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि जब भी वह समझौता करने से इनकार करती, तो उन्हें रोल से बाहर कर दिया जाता। उन्होंने कहा, “लगता था जैसे इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का ट्रेंड चल रहा है। मैं अपनी बात पर अड़ी रहती थी, लेकिन इसी वजह से कई रोल हाथ से निकल गए।”

सुरवीन ने बताया कि बार-बार के रिजेक्शन और काम ना मिलने से वे मानसिक तौर पर बहुत परेशान हो गई थी। उन्होंने कहा, "मुझे लगने लगा था कि अब कुछ नहीं हो सकता। मैं खुद को हारा हुआ महसूस करने लगी थी।"


हालांकि सुरवीन ने हार नहीं मानी और धीरे-धीरे खुद को संभाला। अब वे ओटीटी की दुनिया में अपने काम से फिर से सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में वे पंकज त्रिपाठी के साथ 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में नजर आईं और अब जल्द ही वे वाईआरएफ की मिस्ट्री थ्रिलर 'मंडला मर्डर्स' में दिखाई देंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अपनी नई सीरीज को लेकर सुरवीन ने कहा, “जब मैंने गोपी पुठरन सर से किरदार की कहानी सुनी, तो उसी वक्त तय कर लिया कि मुझे ये करना है। ये किरदार बहुत दमदार और चुनौती से भरा हुआ है।”

Similar Posts