< Back
मनोरंजन
रामायण में हनुमान के किरदार को लेकर सनी देओल ने कही खास बात, रणबीर को बताया शानदार एक्टर
मनोरंजन

Sunny Deol: रामायण में हनुमान के किरदार को लेकर सनी देओल ने कही खास बात, रणबीर को बताया शानदार एक्टर

Tanisha Jain
|
16 Aug 2025 5:11 PM IST

Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी दो बड़ी फिल्मों ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ का पोस्टर रिलीज हुआ, वहीं अब उन्होंने ‘रामायण’ में अपने रोल को लेकर कई बातें साझा की है।

सनी देओल फिल्म ‘रामायण’ में भगवान हनुमान का किरदार निभाने जा रहे है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। एक इंटरव्यू में सनी ने कहा, “ये रोल बहुत दिलचस्प और शानदार होगा। किसी भी किरदार को निभाने से पहले घबराहट होना स्वाभाविक है, लेकिन यही इसकी खूबसूरती है। आपको चुनौती को स्वीकार करना होता है और उसे निभाना होता है।”

सनी देओल ने दावा किया कि ‘रामायण’ किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में ऐसे सुपरनैचुरल इफेक्ट्स और विजुअल्स दिखाए जाएंगे जो दर्शकों को एक नया अनुभव देंगे।

एक्टर ने कहा, “रामायण कितनी बार बनाई जा चुकी है, लेकिन इस बार बड़े पर्दे पर जो होने वाला है, वो अलग होगा। मुझे यकीन है कि लोग फिल्म देखकर संतुष्ट होंगे और एंजॉय करेंगे।”

सनी देओल ने अपने साथी कलाकार रणबीर कपूर की भी तारीफ की, जो फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे है। उन्होंने कहा,“रणबीर एक शानदार एक्टर हैं। वे हर प्रोजेक्ट को पूरी तरह जीते है, इसलिए यह फिल्म और भी खास बनेगी।”

View this post on Instagram

A post shared by The World Of Ramayana (@worldoframayana)

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ में साई पल्लवी (सीता), यश (रावण) और रवि दुबे (लक्ष्मण) जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज होगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल ‘लाहौर 1947’ में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा भी होंगी।

Similar Posts