< Back
मनोरंजन
सरजमीन की स्क्रीनिंग में छाए सितारे, भाई इब्राहिम की फिल्म देखने पहुंची सारा अली खान
मनोरंजन

Sarzameen: 'सरजमीन' की स्क्रीनिंग में छाए सितारे, भाई इब्राहिम की फिल्म देखने पहुंची सारा अली खान

Tanisha Jain
|
24 July 2025 11:38 PM IST

'सरजमीन' स्क्रीनिंग में इब्राहिम-सारा की ट्विनिंग ने लूटी महफिल, सितारों का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Sarzameen: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरजमीन’ 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by FILMY_INSTA24 (@filmy_insta24)

इस मौके पर इब्राहिम अली खान ब्लैक जैकेट और जींस में बेहद डैशिंग दिखे, वहीं उनकी बहन सारा अली खान भी ब्लैक को-ऑर्ड सेट में ट्विनिंग करती नजर आई। सारा का लुक काफी ग्लैमरस था, ग्लोसी मेकअप और खुले बालों में वो बेहद प्यारी लग रही थी।

स्क्रीनिंग में अनुपम खेर, करण जौहर, बोमन ईरानी, शरीब हाशमी और पावेल गुलाटी जैसे कई और सितारे भी पहुंचे। रेड कार्पेट पर सभी ने खूब पोज दिए और फिल्म की स्टारकास्ट को सपोर्ट किया।

फिल्म की कहानी क्या है?


‘सरजमीन’ की कहानी एक आर्मी ऑफिसर के संघर्ष पर आधारित है, जो कश्मीर घाटी को आतंकवाद से आजाद कराना चाहता है। इस रोल में है साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन। उनकी पत्नी का किरदार निभा रही है काजोल, जबकि उनके बेटे के रोल में हैं इब्राहिम अली खान।

View this post on Instagram

A post shared by Vinay Sharma (@vinayshaarma)

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक मजेदार पल भी देखने को मिला, जब सारा अली खान थोड़ी देर से पहुंची। इब्राहिम ने मजाक में देर से आने की ओर इशारा किया, जिस पर सारा मुस्कुरा दी और दोनों ने कैमरों के सामने साथ में पोज दिए।

अब देखना होगा कि इब्राहिम अली खान की ये डेब्यू फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।

Similar Posts