< Back
मनोरंजन
तन्वी द ग्रेट की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी राष्ट्रपति भवन में, अनुपम खेर बोले - गर्व का पल!
मनोरंजन

Tanvi The Great: 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी राष्ट्रपति भवन में, अनुपम खेर बोले - गर्व का पल!

Tanisha Jain
|
10 July 2025 4:50 PM IST

रिलीज से पहले राष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएगी 'तन्वी द ग्रेट', अनुपम खेर ने इसे गर्व का पल बताया।

Tanvi The Great: अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन देश-विदेश में इसे काफी तारीफ मिल रही है। अब इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में की जाएगी, जहां खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसे देखेंगी।

राष्ट्रपति भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

फिल्म की टीम ने घोषणा की है कि 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में की जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रपति फिल्म की कास्ट के साथ मौजूद रहेंगी।

अनुपम खेर ने जताई खुशी

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर अनुपम खेर ने इस मौके पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि,“यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारी फिल्म को देश की राष्ट्रपति देखेंगी। यह फिल्म ऑटिज़्म और भारतीय सेना पर आधारित है, और इसे राष्ट्रपति जैसी नेता को दिखाना हमारे लिए सम्मान की बात है।” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग भारतीय सेना के अधिकारियों के लिए भी की जाएगी।

फिल्म की कहानी क्या है?


'तन्वी द ग्रेट' एक छोटी लड़की तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित है। वह अपने दादा कर्नल प्रताप और मां विद्या के साथ रहती है। उसके पिता समर रैना भारतीय सेना में थे, और अब वह भी उन्हीं की तरह आर्मी में जाना चाहती है। तन्वी का किरदार निभाया है शुभांगी दत्त ने, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है।

दमदार कास्ट


फिल्म में अनुपम खेर और शुभांगी के अलावा अरविंद स्वामी, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, करण ठक्कर, पल्लवी जोशी, जैकी श्रॉफ और नासर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इस फिल्म को अनुपम खेर ने अपने प्रोडक्शन ‘अनुपम खेर स्टूडियोज’ के तहत बनाया है, और इसका ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी) कर रही है।

कब होगी फिल्म रिलीज?

View this post on Instagram

A post shared by anupamkherstudio (@anupamkherstudio)

‘तन्वी द ग्रेट’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। 'तन्वी द ग्रेट' सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक संवेदनशील और प्रेरणादायक कहानी है।

फिल्म की स्क्रीनिंग अब तक कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो चुकी है। इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क, लंदन और ह्यूस्टन जैसे बड़े शहरों में दिखाया जा चुका है, जहां इसे काफी सराहना मिली।

Similar Posts