< Back
मनोरंजन
बेटी सितारा के बर्थडे पर इमोशनल हुए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा ने भी दी शुभकामनाएं
मनोरंजन

Mahesh Babu: बेटी सितारा के बर्थडे पर इमोशनल हुए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा ने भी दी शुभकामनाएं

Tanisha Jain
|
20 July 2025 6:17 PM IST

13 की हुई सितारा बाबू, महेश बाबू ने पोस्ट शेयर कर जताया प्यार, प्रियंका चोपड़ा ने भी दी शुभकामना

Mahesh Babu: महेश बाबू की बेटी सितारा आज 13 साल की हो गई है। इस खास मौके पर महेश बाबू ने इंस्टाग्राम के जरिए एक खूबसूरत तस्वीर के साथ एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

महेश बाबू ने अपनी पोस्ट में बेटी सितारा के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की, जिसमें वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे है, वहीं सितारा मजाकिया अंदाज में नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ महेश ने लिखा,“और बस यूं ही... वो टीनएजर हो गई! जन्मदिन मुबारक हो सितारा। हमेशा मेरे जीवन को रोशन करते रहो। तुमसे बहुत प्यार करता हूं।”

महेश बाबू की पोस्ट पर उनके फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और पीवी सिंधु ने भी कमेंट किया और लिखा, “जन्मदिन मुबारक सितारा।” इस प्यारी सी बधाई ने फैंस का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर सितारा की तस्वीर और पोस्ट को देखकर फैंस उन्हें 'राजकुमारी' कहकर बधाइयां दे रहे है।


आपको बता दें कि महेश बाबू ने साल 2005 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों से दूरी बना ली। इस कपल के दो बच्चे है बेटा गौतमऔर बेटी सितारा।

महेश बाबू इन दिनों अपनी अगली फिल्म SSMB29 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली कर रहे है। खबरों के अनुसार, इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में महेश के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे।


बेटी के 13वें जन्मदिन पर महेश बाबू का यह पोस्ट इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस सितारा के लिए ढेर सारा प्यार भेज रहे है।

Similar Posts