< Back
मनोरंजन
मनोरंजन

Sitaare Zameen Par: स्पेशल बच्चों के कोच की भूमिका में नजर आए आमिर, रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

Deepika Pal
|
13 May 2025 11:04 PM IST

अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है यह फिल्म 2007 में आई फिल्म तारे जमीन का सीक्वल है।

Sitaare Zameen Par Trailer: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है यह फिल्म 2007 में आई फिल्म तारे जमीन का सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं तो साथी और अन्य कलाकार भी साथ नजर आएंगे। बता दे कि पिछले दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन रही थी इस वजह से ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया गया था।

ट्रेलर में नजर आई फिल्म की कहानी

आपको बताते चलें कि, फिल्म की कहानी पहली फिल्म की तरह है किसी विषय पर आधारित है। कहानी एक ऐसे बास्केट बॉल कोच की है, जिसे ‘सजा’ के तौर पर कुछ स्पेशल बच्चों को कोच करने का ऑर्डर दिया जाता है. ये बच्चे दुनिया के लिए अबनॉर्मल हैं, लेकिन फिल्म यही बताती है कि आखिर नॉर्मल होता क्या है? बात तो चले कि फिल्म में आमिर खान फिर से वही अपने दमदार छवि में नजर आ रहे हैं।

पहले पार्ट ने की थी दमदार कमाई

यहां पर बताते चलें कि, पहली फिल्म में आमिर खान टीचर की भूमिका में नजर आए थे जहां पर भी एक एबनॉर्मल स्टूडेंट को पढ़ाते नजर आए। फिल्म की कहानी से लेकर गाने आज तक दमदार रहे हैं। तारे जमीन पर फिल्म में बाल कलाकार की भूमिका एक्टर दर्शिल सफारी ने निभाई थी। पहले पार्ट ने दुनियाभर से 98.5 करोड

कमाए थे।

Similar Posts