< Back
मनोरंजन
श्रद्धा कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल संग देखी ‘सैयारा’, बोली - दिल छू गई फिल्म
मनोरंजन

Shraddha Kapoor & Rahul Mody: श्रद्धा कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल संग देखी ‘सैयारा’, बोली - दिल छू गई फिल्म

Tanisha Jain
|
23 July 2025 7:02 PM IST

श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग देखी ‘सैयारा’, कहा- बहुत वक्त बाद किसी फिल्म से इतना जुड़ाव महसूस हुआ

Shraddha Kapoor & Rahul Mody: श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में वे अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ फिल्म ‘सैयारा’ देखते सिनेमाघर पहुंची। सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे थिएटर से बाहर निकलते नजर आ रहे है। दोनों ने बिल्कुल सिंपल लुक में मूवी डेट एन्जॉय की और रेगुलर ऑडियंस के बीच बैठकर फिल्म देखी।

View this post on Instagram

A post shared by Times Applaud Trends (@timesapplaudtrends)

श्रद्धा ने ‘सैयारा’ देखने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, “मुझे सैयारा से आशिकी हो गई है!” साथ ही दूसरी स्टोरी में श्रद्धा ने फिल्म को ‘पूरी तरह से मैजिकल बताया और लिखा कि बहुत लंबे समय के बाद किसी फिल्म ने उन्हें इतना इमोशनल कर दिया है। उन्होंने अपने फेवरेट सीन का भी जिक्र किया, जिसमें अहान पांडे का किरदार अनीत पड्डा को जंबोट्रॉन पर देखकर घुटनों के बल गिर जाता है। श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “इस मोमेंट के लिए 5 बार देखूंगी!”


श्रद्धा और राहुल के रिश्ते की खबरें 2024 से सामने आ रही है। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन उन्हें अक्सर साथ में देखा गया है चाहे वो फ्लाइट की तस्वीर हो या अंबानी फैमिली की वेडिंग फंक्शन। हाल ही में श्रद्धा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने पार्टनर के साथ समय बिताना, फिल्म देखना और बस साथ रहना अच्छा लगता है।

फिल्म ‘सैयारा’ की बात करें तो यह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 5 दिनों में 132 करोड़ की कमाई कर ली है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म को दर्शकों और सितारों दोनों से तारीफ मिल रही है।

Similar Posts