< Back
मनोरंजन
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, फैंस कर रहे दुआ; देश में बढ़ते कोरोना केस पर एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
मनोरंजन

Shilpa Shirodkar: शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, फैंस कर रहे दुआ; देश में बढ़ते कोरोना केस पर एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

Tanisha Jain
|
19 May 2025 11:29 PM IST

Shilpa Shirodkar Tested Covid Positive: जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को चौंका दिया है। शिल्पा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करके यह जानकारी दी।

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “नमस्ते दोस्तों, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें।” उनके इस पोस्ट के बाद से ही फैंस और उनके करीबी लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shirodkar Ranjit (@shilpashirodkar73)

सोनाक्षी सिन्हा और अन्य सितारों ने जताई चिंता


जैसे ही यह खबर सामने आई, बॉलीवुड के कई सितारों ने शिल्पा की सेहत के लिए चिंता जताई। सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट किया, “ओह गॉड। अपना ख्याल रखो शिल्पा। जल्दी ठीक हो जाओ।” तो वहीं दूसरी ओर जूही सोनी ने लिखा, “ख्याल रखो मेरी प्यारी।” वहीं फैंस भी लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे है।

बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकी है शिल्पा

पिछले साल शिल्पा शिरोडकर सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का हिस्सा रही। उन्होंने शो में टॉप 6 तक अपनी जगह बनाई, हालांकि फिनाले में ट्रॉफी जीतने से चूक गई।

जानकारी के लिए बदा दें कि फिलहाल शिल्पा अपने घर पर है। उनके फैंस और साथी कलाकार उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।

शिल्पा शिरोडकर का फिल्मी सफर

शिल्पा शिरोडकर 1990 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। उन्होंने ‘बेवफा सनम’, ‘खुदा गवाह’ और ‘गोपी किशन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। शिल्पा ने बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है।

भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी


बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे है, जिससे चिंता बढ़ गई है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बूस्टर डोज न लगवाना, नए और ज्यादा संक्रामक वैरिएंट्स का उभरना, और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही इसके मुख्य कारण है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने, मास्क पहनने और जल्द बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।

Similar Posts