< Back
मनोरंजन
बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल नहीं हुए शाहरुख खान, जानिए क्या वज़ह आई सामने
मनोरंजन

Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल नहीं हुए शाहरुख खान, जानिए क्या वज़ह आई सामने

Swadesh Writer
|
15 Oct 2024 8:47 PM IST

Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बॉलीवुड में उनके करीबी उनके जनाजे में शामिल हुए थे l

Baba Siddique: बॉलीवुड से खास कनेक्शन रखने वाले बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई l इस घटना के बाद ना सिर्फ राजनेता बल्कि समूचा बॉलीवुड दंग रहा गया l बाबा सिद्दीकी के बेहद करीबी माने जाने वाले सलमान खान उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे l अस्पताल में सलमान खान का रो रोकर बुरा हाल हो गया था l इसके अलावा पूरा बॉलीवुड बाबा सिद्दीकी के जनाजे में भी आया हुआ था l लेकिन उनके दोस्त और करीबी शाहरुख खान पूरे जनाजे में कहीं भी दिखाई नहीं दिए थे l

बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां जनाजे में थी शामिल

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में बॉलीवुड से सोहेल खान, पूजा भट्ट, यूलिया वंतूर, अर्पिता खान, मुन्नवर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा जैसी तमाम लोग शामिल हुए थे l लेकिन इस पूरे जनाजे में लोगों की नज़र जिसको ढूंढ रही थी वो थे शाहरुख खान l क्योंकि वो बाबा सिद्दीकी के बेहतर करीबी थे l हर किसी के मन में यही सवाल चल रहा है कि शाहरुख जनाजे में शामिल होने के लिए क्यों नहीं आए थे l आखिर उनकी गैर मौजूदगी की क्या वजह थी l

ये वजह आई सामने

शाहरुख खान बाबा सिद्दीकी के जनाजे में नहीं आए इसकी अब तक जो वजह सामने निकल के आ रही है उसको लेकर बताया जा रहा है कि मीडिया ने कई बार शाहरुख की टीम से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश लेकिन उनकी टीम ने इसपर चुप्पी साधे रखी l शाहरुख खान ने भी पूरे मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है l लोगों का ऐसा मानना है कि शायद वो इस पूरे मामले से दूरी बनाना चाहते हैं l वो ऐसा चाहते है कि उनका नाम किसी भी चीज़ मे ना घसीटा जाये l सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है की ये पूरा मामला सलमान खान से जुड़ा है इसीलिए भी शाहरुख खान इस मैटर से दूर हैं l

Similar Posts