< Back
मनोरंजन
शबाना आजमी कोरोना संक्रमित, घर में हुई आइसोलेट
मनोरंजन

शबाना आजमी कोरोना संक्रमित, घर में हुई आइसोलेट

स्वदेश डेस्क
|
1 Feb 2022 7:13 PM IST

मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। इसकी जानकारी खुद शबाना आजमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी है।शबाना आजमी ने लिखा -'मैं आज कोरोना संक्रमित हो गई हूँ। इस बात का पता चलते ही मैंने अपने आप को घर पर आइसोलेट कर लिया है। जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए थे मैं उन सभी से अनुरोध करती हूँ कि प्लीज अपना टेस्ट करवाएं।'

शबाना आजमी की कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आते ही दिव्या दत्ता, मनीष मल्होत्रा , सोनी राजदान समेत उनके तमाम चाहनेवाले उनकी चिंता कर रहे हैं और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं शबाना आजमी की इस पोस्ट पर बोनी कपूर की प्रतिक्रिया सबका ध्यान खींच रही है। बोनी कपूर ने शबाना के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा -'कृपा करके जावेद साहब से दूर रहें!'

गौरतलब है, शबाना आजमी से पहले हाल ही में अभिनेत्री काजोल भी कोरोना की चपेट में आई है और ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना ने एक बार फिर से बॉलीवुड में अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं।

Similar Posts