< Back
मनोरंजन
World Health Day : सारा अली खान बोली - घर पर रहें, स्वस्थ्य रहें, फिट रहें
मनोरंजन

World Health Day : सारा अली खान बोली - घर पर रहें, स्वस्थ्य रहें, फिट रहें

Swadesh Digital
|
7 April 2020 7:51 PM IST

मुंबई। 'सिम्बा' गर्ल सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। उन्होंने 'वर्ल्ड हेल्थ डे' पर अपना एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो के जरिये सारा ने सभी को फिट और सुरक्षित रहनी की अपील करते हुए 'वर्ल्ड हेल्थ डे' की बधाई दी है। पर्पल जैकेट, ब्लैक पैंट और प्रिंटेड स्कार्फ पहने सारा इस वीडियो में न्यूयार्क की सड़कों पर मस्ती में झूमती-नाचती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में सारा अपने क्यूट अंदाज से हर किसी का मन मोह रही है। इस वीडियो के कैप्शन में सारा ने लिखा -'हैप्पी-हेल्थी। आप सभी को 'वर्ल्ड हेल्थ डे' की ढेर सारी बधाइयां। उत्साहित और सकारात्मक रहिये। यही एक तरीका है। इन दिनों विशेषकर हमें घर पर रहना चाहिए। घर पर रहें, स्वस्थ्य रहें, फिट रहें !'

सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले सारा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह क्लासिकल डांस करती नजर आ रही थी। सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं 1' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अक्षय कुमार एवं धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिलहाल सारा देश में लगे लॉकडाउन के कारण अपना सारा समय घर पर बिता रही है।

Similar Posts