< Back
मनोरंजन
पेशी से पहले मीडिया के सवाल पर बोले समय रैना - मैं मोहक मंगल को सपोर्ट करता हूं; वीडियो वायरल
मनोरंजन

Samay Raina: पेशी से पहले मीडिया के सवाल पर बोले समय रैना - मैं मोहक मंगल को सपोर्ट करता हूं; वीडियो वायरल

Tanisha Jain
|
16 July 2025 4:25 PM IST

समय रैना ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करने से इनकार किया, बोले- मैं मोहक मंगल को सपोर्ट करता हूं

Samay Raina: स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना इन दिनों विवादों में घिरे हुए है। दिव्यांग व्यक्तियों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का मजाक उड़ाने के मामले में वे बीते मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। यह विवाद उनके ऑनलाइन शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़ा है, जिसमें उनके और अन्य कॉमेडियनों की टिप्पणियों को लेकर नाराजगी जताई गई थी।

जैसे ही समय रैना सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की। लेकिन समय ने जवाब देने से मना करते हुए कहा, "जो कहना होगा कोर्ट में कहूंगा, आपको थोड़े ही कहेंगे।" उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं मोहक मंगल को सपोर्ट करता हूं।" इसके बाद उनके वकील ने उन्हें कोर्ट रूम के अंदर ले जाकर मीडिया से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया।

इस मामले में समय रैना के अलावा विपुल गोयल, बलराज सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत तन्वर पर स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी और दृष्टिहीनता से पीड़ित लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। सोनाली को स्वास्थ्य कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की अनुमति दी गई है।


सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि इन हास्य कलाकारों के व्यक्तिगत आचरण की जांच जरूरी है। कोर्ट ने साफ कहा कि इस तरह की टिप्पणियां हेट स्पीच के अंतर्गत आती है और इन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का संरक्षण नहीं मिल सकता।

कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और असंवेदनशील कंटेंट को रोकने के लिए संविधान के अनुरूप दिशानिर्देश तैयार करे। कोर्ट ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे पर खुली बहस के लिए तैयार है, जिससे सभी पक्षों की राय सामने आ सके।

Similar Posts