< Back
मनोरंजन
समय रैना को फिर से मिला समन, 19 मार्च तक पेश होने का आदेश
मनोरंजन

Samay Raina: समय रैना को फिर से मिला समन, 19 मार्च तक पेश होने का आदेश

Swadesh Editor
|
17 March 2025 11:08 PM IST

Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं l उनके खिलाफ फिर से समन जारी हुआ है l

Samay Raina: पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कॉमेडियन रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए एक जोक पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को फिर से समन भेजा है और उन्हें 19 मार्च तक पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

पहले समन के बावजूद पेश नहीं हुए थे समय रैना

इससे पहले भी महाराष्ट्र साइबर सेल ने 17 मार्च को समय रैना को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इस दौरान वे विदेश में अपने शो कर रहे थे। अब साइबर सेल ने दोबारा सख्ती दिखाते हुए उन्हें फिर से समन जारी किया है।

इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया समेत अन्य लोगों से पहले ही पूछताछ हो चुकी है, लेकिन समय रैना का बयान अब तक दर्ज नहीं किया गया है। ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या समय 19 मार्च को पेश होंगे या नहीं।

शोज भी हुए कैंसिल

इस विवाद के चलते समय रैना के शोज भी रद्द कर दिए गए हैं। 21 और 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले उनके कॉमेडी शो अब कैंसिल कर दिए गए हैं। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें विदेश में इस मामले का मजाक उड़ाने के लिए कड़ी फटकार लगाई थी।

Similar Posts