< Back
मनोरंजन
सलमान खान ने किया ‘बिग बॉस 19’ का ऐलान, इस बार चलेगी घरवालों की सरकार
मनोरंजन

Big Boss 19 Teaser Out: सलमान खान ने किया ‘बिग बॉस 19’ का ऐलान, इस बार चलेगी घरवालों की सरकार

Tanisha Jain
|
31 July 2025 8:18 PM IST

सलमान खान का ऐलान, 24 अगस्त से शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’ और इस बार होगी घरवालों की सरकार

Big Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही आने वाला है। शो को एक बार फिर बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शो का पहला टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें सलमान एक नए और हटके अंदाज में नजर आ रहे है।

टीजर में सलमान खान व्हाइट कुर्ता और हाफ जैकेट में दिखाई देते है और नेता के लुक में ऐलान करते है,“दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार। बहुत सारा फन होने वाला है।” इस टीजर को सलमान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने शो की प्रीमियर डेट भी बताई।

कब और कहां देख सकेंगे शो?

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

‘बिग बॉस 19’ का प्रसारण 24 अगस्त से शुरू होगा। दर्शक इस शो को कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे और जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे देख पाएंगे।

शो का नया कॉन्सेप्ट

इस बार का कॉन्सेप्ट राजनीति से प्रेरित होगा। घर के अंदर प्रतियोगियों को अपनी सरकार बनानी होगी और उसी के अनुसार खेल आगे बढ़ेगा। यानी इस बार दर्शकों को राजनीति और रणनीति का दिलचस्प तड़का देखने को मिलेगा।

सलमान का पोस्टर लुक वायरल


टीजर से पहले सलमान का एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें वे हाथ जोड़कर भीड़ के सामने खड़े दिखे थे। इस पोस्टर को देखकर लोगों ने कयास लगाया था कि शायद सलमान राजनीति में कदम रखने वाले है। हालांकि, अब साफ हो गया है कि यह पोस्टर ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ा था।

फैंस इस नए कॉन्सेप्ट को लेकर काफी उत्साहित है और अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री करते है।

Similar Posts