< Back
मनोरंजन
नेहू मेरी को लेकर आपस में लड़े पति रोहनप्रीत और भाई टोनी, नेहा बोलीं- अरे मैं दोनों की हूं
मनोरंजन

नेहू मेरी को लेकर आपस में लड़े पति रोहनप्रीत और भाई टोनी, नेहा बोलीं- अरे मैं दोनों की हूं

Swadesh Digital
|
28 Nov 2020 6:34 PM IST

मुंबई। नेहा और रोहनप्रीत दोनों सॉन्ग 'नेहू द व्याह' के लिए साथ आए थे। दोनों तभी पहली बार मिले थे। रोहनप्रीत सिंह ने पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि नेहा ने जो गाना लिखा है वह रियल लाइफ में उन दोनों के लिए सच हो जाएगा।

हाल ही में टोनी कक्कड़ का सॉन्ग शोना-शोना रिलीज हुआ है। यह गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। अब इस गाने पर टोनी और नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने एक वीडियो बनाया है जो काफी मजेदार है। इस वीडियो में रोहनप्रीत फोन पर नेहा की फोटो देखकर शोना-शोना गाना गाते हैं। वहीं टोनी, रोहनप्रीत से नेहा की फोटो छीनते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने लिखा, अरे नेहू मेरी है टोनी भाई, लेकिन आई लव यू। वहीं टोनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, भाई, लेकिन नेहू मेरी है। नेहा दोनों को जवाब देते हुए लिखती हैं, अरे मैं दोनों की हूं।

Similar Posts