< Back
मनोरंजन
मशहूर रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़फोड़ का निधन, रणबीर सिंह ने जताया दुःख
मनोरंजन

मशहूर रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़फोड़ का निधन, रणबीर सिंह ने जताया दुःख

स्वदेश डेस्क
|
22 March 2022 5:35 PM IST

मुंबई। रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी की सुपरहिट फिल्म गली बॉय में साथ काम कर चुके मशहूर रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़फोड़ का निधन हो गया है। वह 24 साल के थे। एमसी तोड़ फोड़ ने गली बॉय के गाने 'इण्डिया 91 ' में अपनी आवाज दी थी। उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। अभिनेता रणवीर सिंह ने धर्मेश परमार के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एमसी तोड़फोड़ की एक तस्वीर साझा की है और इसके साथ ही उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी बनाई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेश की मृत्यु एक कार दुर्घटना में हुई है और बीते दिन यानी 21 मार्च को उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। हालांकि अभी तक परिवार या बैंड की तरफ से उनकी मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। धर्मेश मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स कम्युनिटी का जाना माना नाम थे ।'द वार्ली रिवोल्ट' जैसे गानों पर तोड़फोड़ के छंद बहुत लोकप्रिय हुए थे। 'द वार्ली रिवोल्ट' में अपनी कविता के साथ, एमसी तोड़ फोड़ सुर्खियों में आए। गुजराती रैप के लिए वे काफी ज्यादा मशहूर थे इसके साथ ही वह स्वदेशी नाम के सिंगिंग बैंड का भी हिस्सा थे ।


Similar Posts