< Back
मनोरंजन
समन के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए राणा दग्गुबाती, शूटिंग का हवाला देकर मांगी नई तारीख
मनोरंजन

Rana Daggubati ED Case: समन के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए राणा दग्गुबाती, शूटिंग का हवाला देकर मांगी नई तारीख

Tanisha Jain
|
24 July 2025 12:00 AM IST

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स प्रमोशन केस में राणा दग्गुबाती ईडी के सामने पेश नहीं हुए, मांगी नई तारीख।

Rana Daggubati ED Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेता राणा दग्गुबाती की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 23 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से वह पेश नहीं हो सके। अब ईडी ने उन्हें 11 अगस्त को दोबारा समन भेजा है।

ईडी की जांच के दायरे में कई बड़े नाम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा दग्गुबाती तमिलनाडु में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे है, इसलिए उन्होंने ईडी से पेशी के लिए दूसरी तारीख मांगी। इसके बाद ईडी ने उन्हें 11 अगस्त को पेश होने का नया नोटिस जारी किया।

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इस केस में सिर्फ राणा ही नहीं, बल्कि अभिनेता प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, और लक्ष्मी मंचू जैसे सितारे भी जांच के घेरे में है। ईडी ने प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय को 6 अगस्त और लक्ष्मी को 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बता दें कि ईडी ने 10 जुलाई को 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इन पर आरोप है कि इन्होंने गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स का प्रचार किया, जिससे बड़ी रकम की हेराफेरी हुई। इन ऐप्स के जरिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी मात्रा में अवैध लेनदेन किया गया।


ईडी की यह कार्यवाही मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है। जांच एजेंसी ने बताया कि यह केस पांच FIR पर आधारित है जो तेलंगाना और आंध्र में दर्ज हुई थी।

राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे सितारों ने आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने केवल स्किल-बेस्ड और वैध गेम्स का प्रचार किया था। वहीं प्रकाश राज ने बताया कि उन्होंने 2017 में ही एक ऐप का प्रचार छोड़ दिया था जब उन्हें इसके गैरकानूनी होने की जानकारी मिली।

Similar Posts