< Back
मनोरंजन
राजकुमार राव की फिल्म अब सीधे ओटीटी पर, जानिए कब और कहां देखें
मनोरंजन

Bhool Chuk Maaf Release Date: राजकुमार राव की फिल्म अब सीधे ओटीटी पर, जानिए कब और कहां देखें

Tanisha Jain
|
8 May 2025 3:50 PM IST

भूल चूक माफ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्य से दी है

Bhool Chuk Maaf Release Date: बॉलीबुड के मशहूर एक्टर राजकुमार राव की नई फिल्म को लेकर एक अपडेट आया है। ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से महज़ एक दिन पहले मेकर्स ने इसे लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया है।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने मेकर्स के साथ अपनी फिल्म की रिलीज डेट में हुए बदलाव की जानकारी सोशल मीडिया के माध्य से दी है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

आखिर क्यों बदली गई 'भूल चूक माफ' की रिलीज डेट?

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट साझा कर लिखा कि - “हाल ही में हुई घटनाओं और देशभर में बढ़ती सुरक्षा को देखते हुए, मैडॉक फिल्म्स ने अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के साथ मिलकर ये फैसला किया है कि हमारी फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'भूल चूक माफ' अब सीधे आपके घरों में आएगी। यह फिल्म अब सिनेमाघरों पर नहीं बल्कि 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हमारी पूरी टीम इस फिल्म को आप सभी के साथ सिनेमाघरों देखना चाहती थी, लेकिन देश की भावना और सुरक्षा सबसे पहले है। जय हिंद।"

कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखें भूल चूक माफ

फिल्म भूल चूक माफ अब 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ घर बैठे देख सकते है।

प्यार, नौकरी और एक ट्विस्ट: जानिए रंजन-तितली की कहानी

फिल्म की कहानी बनारस की रंग-बिरंगी गलियों में रची-बसी है, जहां रंजन नाम का एक 'हॉपलेस रोमांटिक' अपनी प्रेमिका तितली को वापस पाने के लिए सरकारी नौकरी हासिल करता है। मगर शादी से ठीक पहले किस्मत ऐसा मोड़ लेती है कि उसकी जिंदगी पूरी तरह उलझ जाती है।


रिलीज डेट बदलने पर फैंस दे रहे रिएक्शन

फिल्म की रिलीज में हुए बदलाव को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाए दें रहे है। कुछ लोग मेकर्स के इस फैसले को देशभक्ति से जोड़कर देख रहे हैं। तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो फिल्म के कंटेंट को कमजोर बताते हुए इसे एक सोच समझकर लिया गया फैसला बता रहे है।

Similar Posts