< Back
मनोरंजन
बधाई दो के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी, फिल्म में नजर आयेगी राजकुमार-भूमि की जोड़ी
मनोरंजन

बधाई दो के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी, फिल्म में नजर आयेगी राजकुमार-भूमि की जोड़ी

स्वदेश डेस्क
|
25 Feb 2021 4:50 PM IST

मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने अपनी अगली फिल्म 'बधाई दो' के पहले शेड्यूल की शुटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर दी। तरण ने फिल्म के सेट का एक विडियो शेयर करते हुए लिखा-' राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म फिल्म 'बधाई दो' के पहले शेड्यूल की शुटिंग पूरी हो चुकी हैं। फिल्म के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी हैं। यह फिल्म जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित हैं।'

इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हुई थी,जो अब पूरी हो गई हैं । फिल्म के पहले शेड्यूल की शुटिंग हरिद्वार और उसके आस-पास की खूबसूरत वादियों में हुई है। फिल्म 'बधाई दो' साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' की अगली कड़ी है। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे,जबकि भूमि फिल्म में एक पीटी टीचर के किरदार में नजर आयेंगी। । यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म 'बधाई दो' का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं,जबकि फिल्म को जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जायेगा।

Similar Posts