< Back
मनोरंजन
भाई मुकुल देव की मौत पर राहुल देव ने तोड़ी चुप्पी; बताई मौत की असली वजह
मनोरंजन

Mukul Dev: भाई मुकुल देव की मौत पर राहुल देव ने तोड़ी चुप्पी; बताई मौत की असली वजह

Tanisha Jain
|
16 Jun 2025 10:32 PM IST

Mukul Dev: एक्टर मुकुल देव के अचानक हुए निधन से उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। उनकी मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही थी। अब उनके बड़े भाई और एक्टर राहुल देव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि मुकुल की मौत की वजह क्या थी।

राहुल देव के अनुसार, मुकुल लंबे समय से बीमार चल रहे थे । उन्होंने बताया कि मुकुल ने आखिरी 4-5 दिनों से खाना लगभग छोड़ दिया था, जिससे उनकी हालत और भी खराब हो गई। उन्हें करीब 8 दिनों तक आईसीयू में भर्ती रखा गया था, लेकिन उनकी हालत नहीं सुधरी।

माता-पिता की मौत से टूट गए थे मुकुल

राहुल ने बताया कि मुकुल साल 2019 में अपने पिता की देखभाल के लिए दिल्ली आ गए थे। उसी साल बीमारी के चलते पिता का निधन हो गया और फिर साल 2023 में मां भी चल बसी। इसके बाद मुकुल अकेले पड़ गए थे और बहुत उदास रहने लगे थे। वो खुद को लिखने-पढ़ने में व्यस्त रखने की कोशिश करते थे, लेकिन अकेलापन उन्हें अंदर से तोड़ता चला गया।

बेटी की बहुत याद आती थी


राहुल ने इमोशनल होते हुए कहा कि मुकुल को अपनी बेटी की बहुत याद आती थी। इसी वजह से उन्होंने कई काम के ऑफर भी ठुकरा दिए थे। वह धीरे-धीरे जीवन से उत्साह और रुचि खोते चले गए।

डिप्रेशन की खबरों पर राहुल की सफाई


सोशल मीडिया पर चल रही डिप्रेशन की खबरों पर राहुल ने कहा कि मुकुल जरूर कुछ परेशान थे, लेकिन वो डिप्रेशन में नहीं थे। उन्होंने बताया कि मुकुल एक समय हाफ मैराथन भी दौड़ते थे और बेहद चार्मिग और बुद्धिमान इंसान थे।

राहुल ने कहा कि अब उन्हें एहसास हो रहा है कि मुकुल का दर्द कितना गहरा था, जिसे शायद वो समझ नहीं पाए। भाई की अचानक मौत ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है और ये खालीपन उन्हें हमेशा खलेगा।

Similar Posts