< Back
मनोरंजन
पवन कल्याण की नई फिल्म फैंस को नहीं कर पाई इंप्रेस, वीएफएक्स और निर्देशन कमजोर
मनोरंजन

Hari Hari Veera Mallu Review: पवन कल्याण की नई फिल्म फैंस को नहीं कर पाई इंप्रेस, वीएफएक्स और निर्देशन कमजोर

Tanisha Jain
|
24 July 2025 2:44 PM IST

पवन कल्याण की नई फिल्म पर फैंस ने जताई नाराजगी, कहा- न कहानी में दम, न निर्देशन में पकड़

Hari Hari Veera Mallu Review: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, लेकिन इसी बीच एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में पवन कल्याण, बॉबी देओल और निधि अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू और रिएक्शन सामने आने लगे है।

‘हरि हर वीरा मल्लू’ की कहानी एक ऐसे योद्धा की है, जो मुगल साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह करता है और अपने लोगों को साथ लेकर कोहिनूर हीरा चुराने निकलता है। फिल्म में पवन कल्याण एक डाकू वीरा मल्लू के किरदार में है, जबकि बॉबी देओल ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। निधि अग्रवाल ने फिल्म में पवन कल्याण के अपोजिट लीड रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन ए.एम. ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने किया है।

फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं काफी मिली-जुली है। कुछ लोग पवन कल्याण की तारीफ कर रहे है और फिल्म को ‘वन मैन शो’ बता रहे है। वहीं, कई लोग फिल्म से काफी निराश भी हुए है। एक यूजर ने कहा – “दूसरा भाग बहुत कमजोर है, पवन कल्याण का अभिनय कमजोर लगा। वीएफएक्स बेहद घटिया है और क्लाइमेक्स निराशाजनक।” साथ ही कुछ लोगों ने फिल्म को 'बकवास' और 'डिजास्टर' तक कह दिया।

ज्यादातर नकारात्मक रिव्यूज में वीएफएक्स को सबसे बड़ा कमजोर पक्ष बताया गया है। कुछ दर्शकों ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर जितना खराब था, वीएफएक्स उससे भी बदतर निकला। निर्देशन को भी दिशा की कमी के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी है।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दिखा रही है कि फिल्म हर किसी को पसंद नहीं आई। कुछ लोगों के लिए ये पवन कल्याण की दमदार वापसी है, तो कुछ के लिए निराशा का सबब। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

Similar Posts