< Back
मनोरंजन
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दी गुड न्यूज़, घर आने वाला है नन्हा मेहमान; सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी
मनोरंजन

Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दी गुड न्यूज़, घर आने वाला है नन्हा मेहमान; सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी

Tanisha Jain
|
25 Aug 2025 2:56 PM IST

Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा माता-पिता बनने वाले है। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की।

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

सोमवार को दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट डाला, जिसमें छोटे पैरों की छाप दिखाई दे रही है और उस पर लिखा है – “1+1=3”। कैप्शन में कपल ने लिखा, “हमारी छोटी दुनिया, जल्द ही आने वाली है।”

सेलेब्स और फैंस की बधाइयाँ

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

खुशखबरी सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार होने लगी। सोनम कपूर ने लिखा, “बधाई हो डार्लिग”, वहीं अनन्या पांडे ने कमेंट किया, “ओह बधाई परी”। इसके अलावा हुमा कुरैशी, भूमि पेडनेकर, प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी सहित कई सितारों ने भी कपल को शुभकामनाएँ दी।

परिणीति-राघव की लव स्टोरी

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

परिणीति और राघव का रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा। दोनों ने 13 मई 2023 को दिल्ली में सगाई की थी। इसके बाद 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में उनकी भव्य शादी हुई, जिसमें राजनीति और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई थी।

वर्कफ्रंट

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही नेटफ्लिक्स की सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में नजर आएंगी। इस शो का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा कर रहे है और इसे सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे है।

फिलहाल, फैंस और सेलेब्स दोनों ही परिणीति और राघव के नन्हे मेहमान के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Similar Posts