< Back
मनोरंजन
परेश रावल की हेरा फेरी 3 में वापसी, विवाद पर बोले - अब सबकुछ ठीक...
मनोरंजन

Hera Pheri 3: परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी, विवाद पर बोले - अब सबकुछ ठीक...

Tanisha Jain
|
30 Jun 2025 5:17 PM IST

परेश रावल की ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी, बोले- अब सबकुछ ठीक है, फैंस को फिर दिखेंगे बाबू भैया का मजेदार अंदाज।

Paresh Rawal Return In Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। फिल्म में बाबू राव का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर परेश रावल अब एक बार फिर इस रोल में नजर आएंगे। हाल ही में परेश रावल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा होंगे।

कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थी कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है। उन्होंने फिल्म का एक प्रोमो शूट करने के बाद बिना मेकर्स को बताए प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद मेकर्स ने उन पर 25 करोड़ रुपये का केस भी कर दिया था। उन्होंने साइनिंग अमाउंट के 11 लाख रुपये और उस पर 15% सालाना ब्याज भी वापस किया था।

हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा,“कोई विवाद नहीं है। जब कोई चीज लोगों को इतनी पसंद आती है, तो कलाकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वे और मेहनत करें। ऑडियंस हमें प्यार देती है, तो हमें भी उन्हें कुछ अच्छा देना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि अब सबकुछ ठीक हो गया है और सभी फिर से साथ में काम कर रहे है चाहे वो अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी या निर्देशक प्रियदर्शन हों।


पहले परेश रावल ने फिल्म की टर्म शीट पर साइन करने के बाद कई बार स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और फाइनल कॉन्ट्रैक्ट की मांग की थी, लेकिन प्रोडक्शन टीम ने उन्हें कोई भी दस्तावेज उन्हें मुहैया नहीं कराए। हर बार अनदेखी और फिल्म को लेकर योजना की कमी के चलते परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से किनारा करने का फैसला लिया था।

हालांकि अब सब ठीक हो गया है। परेश रावल की वापसी से हेरा फेरी 3 को लेकर दर्शकों का जोश और भी बढ़ गया है। राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबू भैया (परेश रावल) की जो तिकड़ी दर्शकों को सालों से हंसा रही है, अब फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। अब सबको बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार है।

Similar Posts