< Back
मनोरंजन
पत्नी शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, लिखा- हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा
मनोरंजन

Shefali Jariwala: पत्नी शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, लिखा- "हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा"

Tanisha Jain
|
6 July 2025 5:56 PM IST

पत्नी शेफाली को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, लिखा- हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा, शेयर किया वीडियो

Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया था। उनका निधन 27 जून को हुआ, जिसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट को मौत की वजह बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस जांच जारी है।

इस हादसे से सबसे ज्यादा दुखी है उनके पति और एक्टर पराग त्यागी। हाल ही में पराग ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए कुछ खूबसूरत लम्हों का एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा।

शेफाली संग खूबसूरत पलों को किया शेयर

View this post on Instagram

A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi)

पराग त्यागी ने रविवार सुबह एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और शेफाली एक-दूसरे को गले लगाते, मुस्कुराते और छुट्टियां एन्जॉय करते नजर आ रहे है। वीडियो में दोनों की पुरानी तस्वीरें भी है, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल है कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं है।

वीडियो के साथ पराग ने लिखा,"परी, मैं तुम्हें हर बार खोज लूंगा जब भी तुम जन्म लोगी और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा... मेरी गुंडी, मेरी छोकरी"

कौन थी शेफाली जरीवाला?


शेफाली जरीवाला को 2000 के दशक की शुरुआत में आए सुपरहिट रीमिक्स सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज और रियलिटी शोज में हिस्सा लिया, जिनमें ‘बिग बॉस’ और ‘नच बलिए’ शामिल है।

उनकी और पराग त्यागी की मुलाकात 2010 में हुई थी और चार साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी।

अब भी जारी है जांच


शेफाली की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पराग त्यागी का ये पोस्ट हर किसी को इमोशनल कर गया।

Similar Posts